13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2023 होंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं, जानिए कब-कब होना है आयोजन

सभी को यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि जेएस पब्लिक स्कूल 2012-2013 से प्रारम्भ होकर 2019 में पूर्ण रूप से सी बी एस ई द्वारा इन्टर मीडिएट की मान्यता प्राप्त किया और अपने इस छोटे कार्यकाल में ही जलपद के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप में सुशोभित हुआ।
 

सीबीएसई द्वारा कुल 24 खेलों का आयोजन

निदेशक रजनीश सिंह ने दी जानकारी

छात्रों के शारीरिक संबर्धन के लिए जरूरी

तीन स्तरों पर खेली जाती हैं प्रतियोगिताएं



 

सीबीएसई बोर्ड अपने सम्बन्धित विद्यालयों के निर्माण में उत्थान में एवं उनकी प्रगति व स्तर में एकरूपता लाने का कार्य करती है और साथ ही उनके लिए नीति नियमों का निर्माण करने का भी कार्य करती है। इस कड़ी में छात्रों के शारीरिक संबर्धन के लिए सीबीएसई द्वारा कुल 24 खेलों का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसे तीन स्तरों पर खेला जाता है क्लस्टर, जोन तथा नेशनल |

क्लस्टर-5 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुल 24 जनपद आते हैं। जिसके तहत सीबीएसई ने क्लस्टर-5 बालक व बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता तथा नेशनल बालक वालीबाल प्रतियोगिता की जिम्मेदारी जनपद चन्दौली के सम्मानित विद्यालय जे एस पब्लिक स्कूल को सौंपी है।

सभी को यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि जेएस पब्लिक स्कूल 2012-2013 से प्रारम्भ होकर 2019 में पूर्ण रूप से सी बी एस ई द्वारा इन्टर मीडिएट की मान्यता प्राप्त किया और अपने इस छोटे कार्यकाल में ही जलपद के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप में सुशोभित हुआ। लगातार दूसरी बार इस विद्यालय को खेल प्रतियोगिताओं को कराने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। आज यह विद्यालय पठन-पाठन, अनुशासन व खेलकूद में महारथ हासिल कर सीबीएसई ने अपनी छवि बनाने में सफल हो रहा है। प्रेस कान्फ्रेंस वार्ता में बताते हुए विद्यालय के निदेशक रजनीश सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है जो दूसरी बार हमें क्लस्टर-5 व नेशनल प्रतियोगिता कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

निदेशक रजनीश सिंह ने बताया कि क्लस्टर-5 जो 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2023 तक चलने वाला है, उसमें उत्तर प्रदेश के 24 जनपद इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, बलिया, बस्ती, वाराणसी, चन्दौली फैजाबाद, गोरखपुर, गाजीपुर, कौशाम्बी प्रतापगढ़, मिर्जापुर, देवरिया, सुलतानपुर, मऊ आजममगढ, जौनपुर, भदोही, पडरौना, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर सोनभद्र, साहूजी महाराज नगर एवं संतकबीर नगर के कुल लगभग 200 विद्यालयों के प्रतिभागी इस खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही नेशनल बालक वर्ग वालीबाल प्रतियोगिता जो 16 नवम्बर से 19 नवम्बर 2023 तक चलने वाला है, उसमें देश के कोने-कोने से तथा आठ विदेशी टीमों के प्रतिभाग करने की सूचना है।

रजनीश सिंह ने बड़े हर्ष के साथ बताया कि आने वाले सभी मेहमान प्रतिभागियों के खाने-पीने व ठहरने की उत्त्तम व्यवस्था हमारे द्वारा दी जायगी। ऐसा कर हम लोगों का दिल जीत सकेंगे तथा पुण्य के भागी भी बनना चाहेंगे। साथ ही आगे भी इसी प्रकार आयोजन करने का दायित्व मिलता रहे इसी की ईच्छा रहेगी । उन्होंने कहा हम और हमारा विद्यालय परिवार बड़े ही हर्ष की अनुभूति कर रहा है।
आपको याद होगा कि कलकत्ता विश्वविद्यालय आयोग ( 1917 1919) के परिणाम स्वरूप देश के विभिन्न भागों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बनने लगे थे। भारत की स्कूली शिक्षा का प्रमुख बोर्ड 1952 में सीबीएसई को बनाया गया। इसके अन्तर्गत अनेको निजी विद्यालय इससे जुड़े हुए हैं। इसके प्रमुख उद्देश्य शिक्षा संस्थानों को अधिक प्रभावशाली ढंग से लाभ पहुँचाना, उन विद्यार्थियों की शैक्षिक आवश्यकताओं के प्रति उत्तरदायी होना है असतो मा सद्गमय के ध्येय को लेकर चलने वाली ये संस्थाएं भारत वर्ष में छात्रों के सर्वागिण विकास के लिए तत्पर हैं। देश-विदेश में चलने वाली संस्थाएं जो सी बी एस ई द्वारा संचालित है, उनमें लगभग 29 हजार से अधिक विद्यालय जिनमें लगभग 10,49,145 अध्यापक अपने अथक परिश्रम व शैक्षणिक गुणवत्ताओं द्वारा लगभग 2.5 करोड़ विद्यार्थियों के भविष्य को सवारने व निखारने में लगे हैं।a