ट्रेनिंग के लिए जा रहे किसानों को सीडीओ साहब ने दिखायी हरी झंडी,  जानिए किन-किन चीजों का लेने जा रहे प्रशिक्षण

मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीनिवासन द्वारा 45-45 कृषकों को दो दलों को प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर बस से रवाना किया गया।
 

मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों के दल को किया रवाना

आज 5 दिन के प्रशिक्षण पर जा रहे हैं किसान

वाराणसी, शाहजहांपुर में होनी है ट्रेनिंग

चंदौली जिले में कृषि को बढ़ावा देने के क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीनिवासन द्वारा 45-45 कृषकों को दो दलों को प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर बस से रवाना किया गया।

आपको बता दें कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (एस०एम०ए०ई) योजनान्तर्गत आज 05 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण जनपद चंदौली से 45-45 कृषकों के 02 दलों में कृषकों को नवजनित प्रजातियों, कृषि तकनीकी, शोध उपलब्धियों, कृषि यन्त्रों, उर्वरकों के संतुलित प्रयोग, कृषि विविधीकरण, फसल, सब्जी, फलोद्यान, मुर्गीपालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, रेशम पालन, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मूल्य संवर्धन, पैकेजिंग, विपणन व निर्यात आदि की विस्तृत जानकारी हेतु प्रशिक्षण के लिये कृषि विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी एवं भ्रमण के लिये भारतीय सब्जी अनुसंधान केन्द्र, शहंशाहपुर, वाराणसी एवं चावल अनुसंधान केन्द्र, वाराणसी प्रस्थान हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बस द्वारा रवाना किया गया।