CDO साहब ने जाना जिले के पौधारोपण का हाल, फिर दिए जियो टैगिंग वाले दिशा निर्देश
सीडीओ एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मीटिंग
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति
पर्यावरण समिति एवं गंगा समिति की बैठक हुई आयोजित
चंदौली जिले में मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें लगाए गए पौधों की जियो टैगिंग के बारे में एक बार फिर वही रटा रटाया दिशा निर्देश दिया गया।
वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अन्तर्गत कराये गये वृक्षारोपण क्षेत्रों की जियो टैगिंग हेतु अवशेष क्षेत्रों का शत-प्रतिशत जियो टैगिंग एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराये जाने एवं जिलाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में अन्तर्विभागीय वृक्षारोपणों की सत्यापन रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर करने हेतु सम्बन्धित विभागों / अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बैठक में बताया गया कि विगत वर्ष में कराये गये वृक्षारोपण लक्ष्य के अनुरुप ही वृक्षारोपण वर्ष 2025 में लक्ष्य आवंटित होने की सम्भावना है, तद्नुसार स्थल का चयन कर लिया जाय।
उक्त के अतिरिक्त जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति से सम्बन्धित अधिकारियों से विगत बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन के सम्बन्ध में समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान समस्त विभागों को तथ्यात्मक रिपोर्ट / पावर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन आगामी बैठक के पूर्व उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। सम्बन्धित विभाग यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में प्रदुषित जल गंगा नदी में प्रवाहित न हो। उक्त के अतिरिक्त जनपद चन्दौली के गंगा के किनारे स्थित ग्रामों में समुचित कुड़ा उठान किये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया। प्रदूषणकारी वाहनों के सम्बन्ध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, चन्दौली द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि प्रदुषित वाहनों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है, निर्देशित किया गया कि 15 वर्ष से उपर के वाहनों को चिन्हित कर तद्नुसार नियमानुसार स्कैपिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप कृषि निदेशक, जिला खान अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।