चंदौली जिले में विश्व योग दिवस को मनाने की तैयारी बैठक, 15 जून से 21 जून तक चलेगा कार्यक्रम
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न
योग सप्ताह आयोजित किए जाने पर चर्चा
अलग अलग विभागों को सौंपी गयी जिम्मेदारी
चंदौली जिले में जनमानस को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दृष्टिगत योग सप्ताह (15 – 21 जून) आयोजित किए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न की गई।
आपको बता दें कि जनमानस को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह को सकुशल आयोजित कराए जाने हेतु बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी एस. एन. श्रीवास्तव ने जनपद में धूमधाम से योग सप्ताह आयोजित कराए जाने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक व तहसील में योग सप्ताह मनाए जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाए। सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित माइक्रो प्लान तैयार कर योग दिवस को वृहद स्तर पर सफल बनाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि आम जनमानस को योग दिवस का महत्व और लाभ बताते हुए उनको को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम "योग स्वयं एवं समाज के लिए" निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि 15 जून को योग सप्ताह का भव्य उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र में सुबह 6 बजे किया जाएगा और 21 जून को होने वाला कार्यक्रम महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में आयोजित होगा।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक के. एस. पांडेय ने इस कार्यक्रम के नोडल यूनानी व आयुर्वेद अधिकारी को निर्देशित किया कि योग सप्ताह में अधिक से लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराएं।सभी ब्लॉक व तहसील में आयोजित होने वाले योग प्रशिक्षण शिविर में पेयजल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही सभी विभागीय अधिकारी इस कार्यक्रम में अवश्य प्रतिभाग करें।
इस बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पी डी डी आर डी ए,समाज कल्याण अधिकारी,जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी एवं आयुर्वेद(आयुष) विभाग के सभी संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।