जिला वृक्षारोपण समिति व जिला पर्यावरण समिति की मीटिंग, जियो टैगिंग का हिसाब नहीं दे सके अफसर
जिला गंगा समिति की बैठक में सीडीओ के सवाल
कूड़ा निस्तारण का जवाब नहीं पाए ईओ साहब
डिप्टी सीएमओ को भी बताना होगा जैव चिकित्सा अपशिष्ट का हाल
इस दौरान सीडीओ साहब ने जियो टैगिंग के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों से प्रगति की समीक्षा की। साथ ही जिन विभागों द्वारा जियो टैगिंग का कार्य पूर्ण नही किया गया है, उन्हें तत्काल जियो टैगिंग का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
समस्त विभागों को आगामी वृक्षारोपण स्थल का चयन कर निर्धारित प्रारूप में सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। विगत वर्ष के कराये गये वृक्षारोपण के अन्तर्विभागीय स्थलीय सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये गये। विगत वर्ष में कराये गये वृक्षारोपण की सुरक्षा आदि से सम्बन्धित मौके का फोटोग्राफ उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक में अधिशासी अधिकारी, चन्दौली, सैयदराजा, चकिया एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि ठोस अपशिष्ट का निस्तारण कितनी मात्रा में किया जा रहा है, इसका पूरा लेखा जोखा अगली बैठक में अवगत करायें। प्लास्टिक अपशिष्ट के निस्तारण तथा उसके रिसाइकलिंग के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया जाय। किसी भी नगर पंचायत में कूड़े के ढेर दिखाई न दें, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी को जैव चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि नामित एजेन्सी द्वारा जैव चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण की कार्यवाही पर सतत निगरानी रखी जाय तथा प्रत्येक अस्पतालों से कितने मात्रा में जैव चिकित्सा अपशिष्ट एकत्रित कर निस्तारित की जा रही है, उसकी सूचना जिला पर्यावरण समिति की आगामी बैठक में उपलब्ध करायी जाय।
जिला गंगा समिति की बैठक में अन्य विभागों द्वारा गंगा को निर्मल अविरल रखे जाने के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायतों से किसी भी प्रकार के नाले, ठोस अपशिष्ट तथा तरल अपशिष्ट गंगा नदी में प्रवाहित न होने पावे। इसकी सतत निगरानी सुनिश्चित की जाय।
बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी उपयुक्त उद्योग अधिकारी जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।