7 साल से गायब हैं कनिष्ठ सहायक जय मित्रा राही, जल्द खत्म होगी नौकरी
सीडीओ साहब ने गुमशुदा किया घोषित
जल्द ही कार्य समाप्ति की होगी कार्रवाई
सीडीओ ने लेटर जारी करके दिया आखिरी मौका
चंदौली जिले के चहनिया ब्लॉक की कनिष्ठ सहायक जय मित्रा राही सात वर्ष से लापता हैं और विभाग उनकी तलाश कर रहा है। सीडीओ ने कनिष्ठ सहायक को गुमशदा घोषित कर दिया है। सीडीओ ने बताया कि अगर जल्द से जल्द उन्होंने संपर्क नहीं किया तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि वर्ष 2018 में झांसी में तैनात कनिष्ठ सहायक जय मित्रा राही को चंदौली के चहनिया ब्लॉक में तबादला किया गया था। इसके बाद उन्होंने न तो पदभार संभाला और न विभाग से किसी तरह का संपर्क किया। विभाग की ओर से राही से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है।
मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली जयमित्रा की नियुक्ति 2007 में हुई थी। इसके बाद वर्ष 2015 में जय मित्रा की तैनाती झांसी में हुई। तीन साल बाद वर्ष 2018 में उनका स्थानांतरण चंदौली किया गया। इसके बाद जय मित्रा ने विभाग से संपर्क नहीं किया।
इस संबंध में सीडीओ एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानांतरण के बाद से कनिष्ठ सहायक जय मित्रा ने विभाग से संपर्क नहीं किया। उनकी गुमशुदगी सार्वजनिक की गई है। यदि उन्होंने जल्द संपर्क नहीं किया तो सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।