चहनिया ब्लॉक की बजट बैठक आज, पुलिस फोर्स लगाकर नजरबंद किए गए उपेन्द्र सिंह गुड्डू

बैठक को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए बुधवार पूर्व ब्लाक प्रमुख के पति उपेंद्र सिंह गुड्डू सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी किया गया था।
 

ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल का तख्ता पलटने की कोशिश

बजट सत्र बैठक में होगा शक्ति परीक्षण

उपेंद्र सिंह गुड्डू के घर पुलिस फोर्स है तैनात

घर पर किया गया नजर बंद

चंदौली जिले के चहानिया ब्लॉक पर आज वर्तमान ब्लाक प्रमुख के द्वारा आयोजित बजट सत्र की बैठक को लेकर काफी गहमागामी रहेगी। जिसको लेकर जनपद के कई थानों की फोर्स लगाकर ब्लॉक परिसर को सिक्योर करने की कोशिश की जा रही है। ताकि वहां किसी तरह का हंगामा न हो सके और बैठक को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।

बता दें कि आज चहनिया ब्लॉक परिसर में बजट सत्र की बैठक ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल द्वारा बुलायी गई है, जिसको देखते हुए वहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थाने की फोर्स भी तैनात की जा चुकी है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि यह बजट सत्र की  बैठक को ब्लॉक की में वर्तमान ब्लाक प्रमुख का शक्ति परीक्षण भी माना जाएगा, क्योंकि इनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बीडीसी द्वारा डीएम को शपथ पत्र दिया जा चुका है, जिसको डीएम साहब ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था। इसी बात को लेकर लगातार चहनिया ब्लॉक में गहमागहमी चल रही है।

इसी बैठक को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए बुधवार पूर्व ब्लाक प्रमुख के पति उपेंद्र सिंह गुड्डू सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी किया गया था। इसी बात को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं के साथ-साथ बीडीसी में भी तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

यहां पर हंगामे व बवाल की संभावनाओं को लेकर चंदौली जिले की पुलिस फोर्स भी अलर्ट मोड में है, ताकि किसी प्रकार का बवाल ने हो। इसके लिए वहां पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बजट सत्र में किसी प्रकार का व्यवधान न पैदा हो, जिसके लिए उपेंद्र सिंह गुड्डू के घर पर भी फोर्स लगा दी गई है। कहा जा रहा है कि ऐसा करके उनको नजरबंद करने की कोशिश की गयी है।  

अब देखना है कि किस प्रकार चहनियां ब्लॉक का बजट सत्र की बैठक कैसे संपन्न होती है और कौन विपक्ष के हंगामेदार बनाने की मंशा पूरी होती है या ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल अपनी कुर्सी बचा ले जाते हैं।