विधायक ने की खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत, बोले-शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी
 

एसडीएम आलोक कुमार व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मार्च पास्ट के समय बच्चों द्वारा निकाली गई आकर्षक झांकी को खूब सराही गई।
 

नौगढ में हुआ दो दिवसीय शैक्षिक समारोह का आगाज

जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता

जिले भर के बच्चों ने दिखाया अपना दमखम

चंदौली जिले के नौगढ विकास खंड नौगढ़ के भेड़ा फॉर्म के रिठीया ग्राउंड पर मंगलवार को 21 वें जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का रंगारंग आगाज हुआ। दो दिन तक चलने वाले समारोह में तहसीलवार बच्चे विभिन्न खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ‌ ने समारोह का औपचारिक शुभारंभ बच्चों से मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया।

इससे पहले एसडीएम आलोक कुमार व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मार्च पास्ट के समय बच्चों द्वारा निकाली गई आकर्षक झांकी को खूब सराही गई। विधायक ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है। जीवन की प्रथम क्रिया ही खेल होता है, यहीं से हम अपने लक्ष्य को निर्धारित करने की कला में माहिर बनते हैं। कहा कि बच्चों की प्रतिभा पहचानने में शिक्षक ही माहिर होता है़ और शिक्षक बच्चे की प्रतिभा को निखारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है।

एसडीएम आलोक कुमार ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में जिले भर से आए बच्चों ने भाग लिया है। हमारी शुभकामनाएं इनके साथ हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में जनपद के पांचों तहसील चकिया, मुगलसराय, सकलडीहा, चंदौली और नौगढ के बच्चे विभिन्न खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस मौके पर सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा, एबीएसए नागेंद्र सरोज, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महिपाल यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि आदि मौजूद रहे।