चंदौली में तैयार होंगे एक हजार युवा उद्यमी, आप भी बन सकते हैं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का हिस्सा

चंदौली जिले में एक हजार युवा उद्यमी तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत 21 से 40 साल तक के लोग सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग की इकाई लगाकर रोजगार शुरू कर सकते हैं।
 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का उठा लीजिए लाभ

योजना के तहत 5 लाख रुपये का मिलेगा ब्याज रहित ऋण

चंदौली में उद्योग लगाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

 ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां मिलेगी पूरी जानकारी

चंदौली जिले में एक हजार युवा उद्यमी तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत 21 से 40 साल तक के लोग सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग की इकाई लगाकर रोजगार शुरू कर सकते हैं। इसके लिए युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज के मिलेगा। उद्योग विभाग में पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

आपको बता दें कि जिला उद्योग विभाग की ओर से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत 21 से 40 साल तक के आठवीं पास युवाओं को उद्योग लगाने में सहयोग किया जाएगा। सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग इकाई लगाने के लिए युवाओं को पांच से दस लाख रुपये तक लोन दिया जाएगा। इसमें पांच लाख रुपये की लागत वाले उद्यम के लिए चार साल तक कोई व्याज नहीं लगेगी। आकांक्षात्क जिलों में शामिल चंदौली के युवाओं को उद्योग इकाई की लागत राशि का दस प्रतिशत ही अंशदान करना होगा। बाकी खर्च की पूर्ति बैंक से मिले ऋण से की जाएगी।

ऑनलाइन करना होगा आवेदन:
योजना का लाभ लेने के लिए सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात विभाग की वेबसाइट msme.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। न्यूनतम कक्षा-8 पास अभ्यर्थी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी प्रशिक्षण योजना, एससी/एसटी/ओबीसी प्रशिक्षण योजना, यूपी कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित या प्रमाणपत्र, डिग्री और डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं।

इन इकाइयों को कर सकेंगे स्थापित:
योजना के तहत सर्विस सेक्टर क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग में ब्रेड बेकिंग यूनिट, बिस्किट एंड कुकीज प्रोडक्शन, सोया मिल्क मेकिंग यूनिट, स्नैक्स मेकिंग यूनिट, समोसा मेकिंग एंड पैकेजिंग, पेठा मैकिंग यूनिट कई प्रकार की खाद्य सामग्री तैयार करने वाली इकाई लगा सकते हैं।

इस संबंध में उपायुक्त जिला उद्योग सिद्धार्थ कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत जिले में एक हजार युवा उद्यमी तैयार करने का लक्ष्य मिला है। पात्र युवा ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। पांच लाख रुपये तक ऋण पर चार साल तक कोई व्याज नहीं लगेगा। आवेदक को लागत का 10 प्रतिशत अंशदान देना होगा।