घर के आंगन में युवक-युवती ने की बेखौफ फायरिंग, असलहा प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

चंदौली के अलीनगर में कानून की धज्जियां उड़ाते हुए हर्ष फायरिंग का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि के करीबी और एक महिला सिंगर द्वारा खुलेआम असलहा लहराने और फायरिंग करने की घटना ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है।

 
 

असलहा प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग वीडियो

अलीनगर थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल मामला

युवक-युवती ने बेखौफ होकर की फायरिंग

किसी जनप्रतिनिधि के करीबी पर आरोप

सीओ द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन

 चंदौली जनपद में एक बार फिर कानून की धज्जियां उड़ाते हुए असलहा प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है। अलीनगर थाना क्षेत्र से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और एक युवती घर के आंगन में खड़े होकर बेखौफ होकर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने जिले की कानून व्यवस्था और पुलिस के इकबाल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर सरेआम असलहों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

जनप्रतिनिधि के करीबी और सिंगर से जुड़ा है मामला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीडियो में नजर आ रहा युवक क्षेत्र के ही एक स्थानीय जनप्रतिनिधि का बेहद करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। वहीं, उसके साथ फायरिंग कर रही युवती के बारे में चर्चा है कि वह एक स्थानीय सिंगर है। दोनों जिस अंदाज में असलहा थामे हुए हैं और फायरिंग कर रहे हैं, उससे यह प्रतीत होता है कि उन्हें प्रशासनिक कार्रवाई का कोई डर नहीं है। आंगन में मौजूद अन्य लोग भी इस खतरनाक कृत्य को रोकने के बजाय मूकदर्शक बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में इस तरह की जानलेवा लापरवाही को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

डीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी ने दिए जांच के आदेश
वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस महकमा पूरी तरह सक्रिय हो गया है। डीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। क्षेत्राधिकारी ने मीडिया को बताया कि वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और घटना किस स्थान की है, इसका तकनीकी विवरण जुटाया जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि फायरिंग में इस्तेमाल किया गया असलहा लाइसेंसी है या अवैध। सीओ ने स्पष्ट किया है कि वीडियो में दिख रहे युवक और युवती की पहचान होने के बाद उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

अलीनगर पुलिस हो गयी सक्रिय 
अलीनगर थाना क्षेत्र का यह मामला अब पूरी तरह पुलिस की रडार पर है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के क्रम में टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर्ष फायरिंग न केवल गैर-कानूनी है, बल्कि यह दूसरों की जान के लिए भी बड़ा खतरा पैदा करती है। इस मामले में जांच के पश्चात दोषियों के विरुद्ध शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण और सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि असलहों का इस तरह सार्वजनिक प्रदर्शन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।