ARTO कार्यालय के लिए बनेगी 3 मंजिला बिल्डिंग, साढ़े 5 करोड़ का बजट बनाकर भेजी गयी DPR
चंदौली जिले में झांसी के पास किराये के भवन में संचालित उप संभागीय परिवहन विभाग अब शीघ्र ही स्वयं के तीन मंजिला भवन में संचालित होगा।
तीन मंजिला भवन में होगा उप संभागीय परिवहन विभाग का संचालन
विभाग की ओर से 5.56 करोड़ की डीपीआर तैयार
स्वीकृति मिलने का है इंतजार
जल्दी शुरू होगा निर्माण कार्य
चंदौली जिले में झांसी के पास किराये के भवन में संचालित उप संभागीय परिवहन विभाग अब शीघ्र ही स्वयं के तीन मंजिला भवन में संचालित होगा।
आपको बता दें कि कटसिला के पास मौजूद विभाग की जमीन पर कार्यालय के निर्माण के लिए विभाग की ओर से 5.56 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है। इसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही भवन निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
आपको बता दें कि जिला बने लगभग 27 साल हो चुके है। इसके बावजूद आज भी कई विभागों के कार्यालय निजी भवनों में चल रहे हैं। इसी में जिले का एआरटीओ कार्यालय भी शामिल है। लगभग दो वर्ष पहले कटसिला के पास 14 बिस्वा जमीन मिली थी। कार्य में सुस्ती के चलते कई दिनों तक भवन का डीपीआर तैयार नहीं हो पाया। एआरटीओ डा. सर्वेश गौतम के कार्यभार संभालने के बाद कार्य में तेजी आयी। इसके बाद तीन मंजिला भवन के लिए डीपीआर तैयार कराया गया।
वही सोमवार को विभाग ने 5.56 करोड़ रुपये का डीपीआर शासन को भेज दिया है। इससे कर्मचारियों, अधिकारियों और आवेदकों को सहूलियत होगी। वहीं, फिटनेस के लिए आने वाले वाहन कार्यालय परिसर में खड़े हो सकेंगे।
इस संबंध में एआरटीओ ऑफिसर डॉक्टर सर्वेश गौतम का कहना है कि कार्यालय के निर्माण के लिए 5.56 करोड रुपये का डीपीआर शासन को भेज दिया गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।