चंदौली दुष्कर्म-हत्याकांड: सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने की हत्यारों के एनकाउंटर की मांग
मासूम की हत्या पर गरमाई सियासत
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने हत्यारों को गोली मारने की रख दी मांग
सपा सांसद ने पुलिस पर लगाया 'दलाल' की तरह काम करने का आरोप
सपा सांसद ने दी धरने की चेतावनी
चंदौली जिले में एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म और निर्मम हत्या के जघन्य मामले ने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर दिया है। इस हृदय विदारक कांड के बाद अब जिले में सियासत भी तेज हो गई है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की, अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हर हाल में न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
हत्यारों को एनकाउंटर में ढेर किया जाए: सांसद
परिजनों से मुलाकात के बाद सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज बची ही नहीं है"। सांसद ने साफ तौर पर कहा कि इस तरह की जघन्य वारदात करने वाले हत्यारों को एनकाउंटर में ढेर किया जाना चाहिए। उनके अनुसार, ऐसा करने से ही समाज में "भय का माहौल" बनेगा।
पुलिस को बताया 'दलाल', धरने पर बैठने की चेतावनी
सांसद वीरेंद्र सिंह ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यहां के आईपीएस अधिकारी सरकार के दलाल की तरह काम कर रहे हैं। सपा सांसद ने आरोप लगाया कि योगी सरकार का बुलडोजर और पुलिसिया काउंटर केवल जाति और धर्म देखकर चलता है। उन्होंने दावा किया कि जब सत्ता से जुड़े लोग अपराध करते हैं, तो उन्हें कार्रवाई के बजाय बचाने की कोशिश की जाती है।
सांसद ने बताया कि जिले के एसपी ने उन्हें यह भरोसा दिया है कि अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन हकीकत में सत्ता के इशारे पर उन्हें जेल में "मेहमान नवाजी" दी जा रही है।
जल्द कार्रवाई न होने पर धरने की चेतावनी
मौके पर ही मौजूद लोगों के सामने सांसद वीरेंद्र सिंह ने फोन पर एसपी चंदौली से बात की। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि "अगर जल्द कार्रवाई का परिणाम नहीं दिखा, तो मैं यहीं धरने पर बैठ जाऊंगा"। उन्होंने एसपी से सिर्फ कागजी कार्रवाई नहीं, बल्कि जमीन पर दिखने वाली कार्रवाई करने को कहा। सांसद ने सरकार से मांग की है कि दोषियों को जल्द कठोरतम सजा मिले और पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं मुआवजा दिया जाए। समाजवादी पार्टी ने न्याय के लिए सड़कों पर उतरने की बात भी कही है।