ऑनलाइन फ्रॉड का हुए थे शिकार, चंदौली पुलिस ने दिलवा दिया पैसा

इसी क्रम में थाना साइबर क्राइम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवेदिका के खाते से निकाली गयी धनराशि 12000/- रुपये को आवेदिका के खातें में वापस करायी गयी।
 
Chandauli Cyber Crime

दो पीड़ित हुए थे साइबर ठगी का शिकार

साइबर टीम ने की मदद

ठगी का पैसा कराया वापस

पीड़ितों ने साइबर क्राइम ब्रांच का किया धन्यवाद

चंदौली जिले के साइबर क्राइम टीम द्वारा दो अलग-अलग घटनाओं में ठगी का शिकार हुए पीड़ितों की मदद की गई है। और ठगी का पैसा उनके खाते में वापस कराया गया है। जिससे पीड़ितों के चेहरे पर एक खुशी छा गई। और उन्होंने साइबर क्राइम ब्रांच को धन्यवाद दिया।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष साइबर क्राइम वीरेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम द्वारा साइबर क्राइम के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर क्राइम थाना द्वारा 02 अलग-अलग घटनाओं में फ्राड की कुल धनराशि-23555/- रुपये वापस कराया गई। पहले घटना में आवेदिका अंजुमन आरा पत्नी जलालुद्दीन अहमद निवासी वार्ड नं0 -13 थाना व जनपद चंदौली का फ्राड तरीके  से 12000/- रुपये की आनलाइन धोखाधडी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में आवेदिका अंजुमन आरा उपरोक्त द्वारा थानाध्यक्ष के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया। इसी क्रम में थाना साइबर क्राइम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवेदिका के खाते से निकाली गयी धनराशि 12000/- रुपये को आवेदिका के खातें में वापस करायी गयी।

Chandauli Cyber Crime

वही दूसरी घटना में आवेदक बालमुकुन्द लाल पुत्र स्व0 दलसिंगार निवासी वार्ड नं0 – 15 जयप्रकाश नगर शंकरमोड थाना व जनपद चंदौली का फ्राड तरीके  से 11555/- रुपये की आनलाइन धोखाधडी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में आवेदक बालमुकुन्द लाल उपरोक्त द्वारा थानाध्यक्ष के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया। इसी क्रम में थाना साइबर क्राइम जनपद चन्दौली द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से निकाली गयी धनराशि 11555/- रुपये को आवेदक के खातें में वापस करायी गयी। दोनो आवेदकों द्वारा पुलिस अधीक्षक साइबर थानाध्यक्ष एवं साइबर क्राइम टीम का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल पवन कुमार यादव, कांस्टेबल मोहम्मद नौशाद, कांस्टेबल संतोष कुमार यादव, कांस्टेबल राहुल सिंह, कांस्टेबल राहुल यादव, कांस्टेबल मनोज चौहान, कांस्टेबल अनिल कुमार तथा कांस्टेबल आशुतोष भारद्वाज सम्मिलित रहे।