चंदौली में भीषण सड़क हादसा: ट्रक में घुसा तेज रफ्तार डंपर, केबिन में फंसे चालक का क्रेन से हुआ रेस्क्यू

 

चंदौली के मझवार स्टेशन के पास हाईवे पर एक अनियंत्रित डंपर आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया। हादसे में डंपर का केबिन चकनाचूर हो गया और चालक अंदर ही फंस गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।

 
 

डंपर और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत

केबिन में फंसे चालक का सफल रेस्क्यू

क्रेन की मदद से हटाया गया मलबा

मझवार रेलवे स्टेशन हाईवे पर लगा जाम

घायल चालक कमलेश जिला अस्पताल में भर्ती

 चंदौली जिला मुख्यालय स्थित मझवार रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हाईवे पर तेज रफ्तार और अनियंत्रित डंपर आगे चल रहे एक ट्रक से जोरदार तरीके से टकरा गया। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया, जिसके कारण चालक अंदर ही फंस गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर क्रेन की मदद से चालक की जान बचाई।

केबिन में फंसा रहा घायल चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर (मिर्जापुर से गिट्टी लादकर दरभंगा, बिहार की ओर जा रहा था) जब मझवार स्टेशन के करीब पहुंचा, तभी अचानक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसा। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए। डंपर चालक कमलेश गाड़ी के मलबे और केबिन के बीच बुरी तरह फंस गया था। दर्द से कराह रहे चालक को निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रयास किया, लेकिन क्षतिग्रस्त लोहे के बीच वह इस तरह जकड़ा था कि बिना मशीनी मदद के निकालना असंभव था।

क्रेन की मदद से चला रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। चालक की नाजुक हालत को देखते हुए पुलिस ने तत्काल क्रेन मंगवाई। क्रेन की मदद से डंपर के मुड़े हुए लोहे और केबिन के हिस्सों को काटकर अलग किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद चालक कमलेश को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस की इस तत्परता ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। रेस्क्यू के तुरंत बाद घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।

हाईवे पर लगा लंबा जाम
इस भीषण दुर्घटना के बाद चंदौली-वाराणसी हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। हादसे के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे करीब एक घंटे तक यात्री परेशान रहे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त डंपर और ट्रक को हाईवे से हटवाकर किनारे करवाया, जिसके बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका।

पुलिस की जांच और चेतावनी
सदर कोतवाली पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया दुर्घटना की वजह डंपर की अत्यधिक रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना लग रही है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि चालक कमलेश को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन समय पर इलाज मिलने के कारण उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों से हाईवे पर गति सीमा का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है ताकि इस तरह के हादसों पर लगाम लगाई जा सके