हाईवे पर बड़ा एक्शन: कटारिया से नौबतपुर तक 67 अवैध कट बंद, एआरटीओ ने 450 वाहनों का काटा चालान
चन्दौली जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत कटारिया से नौबतपुर बॉर्डर तक 67 अवैध हाईवे कट बंद करा दिए हैं। एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम के नेतृत्व में अवैध पार्किंग के खिलाफ भी अभियान चलाकर 450 से अधिक चालान किए गए हैं।
कटारिया से नौबतपुर बॉर्डर तक 67 अवैध कट बंद
450 से अधिक अवैध पार्किंग वाहनों पर चालान की कार्रवाई
हाईवे के किनारे बने ढाबों और पेट्रोल पंपों पर एक्शन
रिंग रोड पर बैरिकेटिंग से सड़क हादसों में आई कमी
'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026' के तहत विशेष अभियान
चंदौली जनपद में सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ को न्यूनतम स्तर पर लाने के संकल्प के साथ जिला प्रशासन ने 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026' के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के कड़े निर्देश पर कटारिया से लेकर नौबतपुर बॉर्डर तक नेशनल हाईवे पर बने 67 से अधिक अवैध कटों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। भारत सरकार के निर्देशानुसार 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले इस सुरक्षा माह का उद्देश्य सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करना है।
ढाबों और पेट्रोल पंपों की मनमानी पर चला हंटर
प्रशासनिक सर्वे में पाया गया कि हाईवे पर स्थित विभिन्न ढाबों, होटलों और पेट्रोल पंपों ने अपने निजी व्यावसायिक लाभ के लिए अवैध कट बना रखे थे। इन रास्तों के कारण तेज रफ्तार हाईवे पर अचानक वाहन मुड़ते थे, जिससे घातक दुर्घटनाएं होती थीं। संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए रघुकुल रेस्टोरेंट, ससुराल ढाबा, मेजर साहेब ढाबा, और इंडियन ऑयल समेत कई प्रमुख पेट्रोल पंपों के सामने बने अवैध कटों को बैरिकेटिंग और अन्य माध्यमों से सील कर दिया है।
अवैध पार्किंग के खिलाफ एआरटीओ की सख्त कार्रवाई
एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम ने बताया कि हाईवे को जाम और हादसों से मुक्त रखने के लिए अवैध पार्किंग के खिलाफ भी बड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान नेशनल हाईवे और मुख्य मार्गों पर खड़े 450 से अधिक वाहनों का ई-चालान किया गया। डॉ. गौतम ने जानकारी दी कि नए बने रिंग रोड पर भी दुर्घटनाएं रोकने के लिए पर्याप्त बैरिकेटिंग और डायवर्जन की व्यवस्था की गई है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और वहां हादसों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
सुरक्षित यातायात के लिए प्रशासन की अपील
अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रा शेखर के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और स्थानीय थानों की पुलिस भी शामिल रही। प्रशासन का मानना है कि इन अवैध कटों के बंद होने से चन्दौली 'शून्य दुर्घटना' (Zero Accident) वाला जिला बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा। प्रशासन ने आम जनता, ट्रक चालकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे निर्धारित कटों का ही प्रयोग करें और हाईवे के किनारे अवैध रूप से वाहन खड़े न करें।