DM साहब की मेहनत ला रही है रंग, चंदौली जिले को प्रदेश की टॉप-10 रैंकिंग में पहुंचाने में सफल

सुधारात्मक कदमों का असर अगस्त माह की रैंकिंग में स्पष्ट नजर आया। चंदौली ने 140 अंकों में से 127 अंक हासिल कर 90.71 प्रतिशत के साथ प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त किया।
 

47वें स्थान से छलांग लगाकर टॉप-10 में पहुँचा चंदौली

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की कार्यशैली बनी मिसाल

चंदौली के सुधार से मंडल की रैंकिंग भी मजबूत

गाजीपुर 17वें, वाराणसी 58वें और जौनपुर 68वें स्थान पर

चंदौली जिले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अगर नेतृत्व मजबूत और कार्यशैली पारदर्शी हो तो किसी भी लक्ष्य को पाना असंभव नहीं। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की सक्रियता, सख्त मॉनिटरिंग और विभागीय सुधार के परिणामस्वरूप चंदौली जिला, जो पिछले महीने प्रदेश की सूची में 47वें स्थान पर था, अब टॉप-10 जिलों में जगह बना चुका है।

जिलाधिकारी ने बीते महीने खराब रैंकिंग को गंभीरता से लेते हुए सभी विभागों की अलग-अलग बैठक बुलाई थी। इसमें आईजीआरएस निस्तारण से लेकर विभागीय कार्यशैली तक हर बिंदु की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने साफ निर्देश दिया था कि लापरवाही या कागजी कार्रवाई से समझौता नहीं किया जाएगा। इसके बाद विभागवार कर्मचारियों की जिम्मेदारियां तय हुईं और निस्तारण व्यवस्था को मजबूत किया गया।

आईजीआरएस की सख्त मॉनिटरिंग

खुद जिलाधिकारी ने प्रतिदिन आईजीआरएस प्रकरणों की रेंडम चेकिंग शुरू की। इससे केवल रिपोर्ट लगाने वाले कर्मचारियों की ही नहीं, बल्कि समस्याओं का वास्तविक समाधान कराने पर भी जोर दिया गया। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की क्लास लगाई गई और तुरंत सुधार के निर्देश दिए गए।

ऐसे टॉप 10 में आ गया चंदौली

सुधारात्मक कदमों का असर अगस्त माह की रैंकिंग में स्पष्ट नजर आया। चंदौली ने 140 अंकों में से 127 अंक हासिल कर 90.71 प्रतिशत के साथ प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि जिलाधिकारी की मेहनत और विभागीय तालमेल का नतीजा है।

मंडल की रैंकिंग में भी सुधार हो गया सुधार

चंदौली की रैंकिंग सुधार का असर पूरे वाराणसी मंडल पर पड़ा है। अब मंडल की रैंकिंग 6वें स्थान पर पहुंच गई है। जबकि मंडल के अन्य जिलों की स्थिति पूरे प्रदेश में कुछ इस प्रकार रही –

    गाजीपुर – 17वां स्थान

    वाराणसी – 58वां स्थान

    जौनपुर – 68वां स्थान

प्रदेश स्तर पर रैंकिंग
प्रदेश की रैंकिंग की बात है तो पूरे प्रदेश की सूची में श्रावस्ती पहले, बलरामपुर दूसरे, और शाहजहांपुर तीसरे स्थान पर रहे। चंदौली जिले की लंबी छलांग ने एक बड़ा संकेत दिया है।