जानिए क्या कहा कोतवाल ने.. कि फिर से भड़क गए अधिवक्ता, आज होगा पुलिस के खिलाफ आंदोलन
अधिवक्ताओं के आंदोलन की आग में घी का काम करेगी कोतवाल की धमकी
चंदौली कोतवाल ने मामले में दिखायी जरूरत से अधिक तेजी
देखिए अधिवक्ताओं को मनाने के लिए आज क्या फैसला लेते हैं पुलिस कप्तान
चंदौली जिले में भले ही अधिवक्ताओं का आंदोलन 22 दिन बाद चंदौली के जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान की पहल के बाद शनिवार को स्थगित हो गया हो और सोमवार से न्यायालयीय कार्य शुरू हो गए हों, लेकिन चंदौली जिला न्यायालय के निर्माण के लिए बनाई गई जिला न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को सोमवार को भी चंदौली कचहरी में भ्रमण करके अपनी मांगों को दोहराया।
इसी दौरान कचहरी में जाकर चंदौली कोतवाली के कोतवाल राजीव सिंह की दी गयी धमकी इस आंदोलन में घी का काम कर सकती है। चंदौली कोतवाल सोमवार को अपने पुलिसिया रौब में चंदौली कचहरी परिसर में जा घुसे और शांतिपूर्वक अपना आंदोलन कर रहे समिति के लोगों से रोबदार अंदाज में धमकी देते हुए बोले..पानी सर से ऊपर चला गया है और आप लोगों को समझा दिया जाएगा... इसी बात से आंदोलन संघर्ष समिति के लोग नाराज हो गए और घटना के बारे में तत्काल बार एसोसिएशन को सूचित किया और एक आपातकालीन बैठक बुलाकर चंदौली कोतवाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया।
बताया जा रहा है कि सभी अधिवक्ताओं ने एक साथ यह फैसला किया है कि मंगलवार को चंदौली कोतवाल के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्यवाही की मांग की जाएगी और पूरे दिन अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरोध रहेंगे। अधिवक्ताओं ने कहा कि आपस में भले ही कुछ विरोध हो, लेकिन जब किसी अधिवक्ता के साथ कोई बदसलूकी करेगा तो सारे अधिवक्ता ईंट का जवाब पत्थर से देने को तैयार होंगे। अधिवक्ता समाज के सम्मान को देखते हुए चंदौली कोतवाल पर कार्यवाही की जरूरत है।
अब ऐसा माना जा रहा है कि मंगलवार को एक बार फिर अधिवक्ता लामबंद होंगे और पुलिस अधीक्षक को हो सकता है, चंदौली कोतवाल पर कार्यवाही करनी पड़े। अन्यथा एक बार फिर से अधिवक्ताओं का आंदोलन जोर पकड़ सकता है।