चंदौली में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा: चंद्रप्रभा नदी में नाव पलटी, तीन युवक लापता, खोजबीन जारी

स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल बिना किसी देरी के राहत और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन अंधेरा और नदी की तेज धारा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आईं।
 

बीच धार में असंतुलित होकर पलटी नाव

छठ पूजा के समय नौका विहार कर रहे तीन युवक चंद्रप्रभा नदी में डूबे

अंधेरे और तेज बहाव ने बचाव कार्य रोका

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदोचक गांव में छठ पूजा के दौरान रविवार की शाम एक बड़ा और दुखद हादसा हो गया। चंद्रप्रभा नदी में नौका विहार (नाव की सवारी) करते समय एक नाव पलटने से उस पर सवार तीन युवक लापता हो गए। हालांकि, नाव में सवार अन्य कुछ युवक किसी तरह तैरकर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। हादसे के तुरंत बाद घाट पर चीख-पुकार मच गई और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/2uPplwY-9cc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/2uPplwY-9cc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय करीब आधा दर्जन युवक नदी में ‘टीना की नाव’ से निकले थे। जैसे ही नाव नदी की बीच धारा में पहुंची, वह असंतुलित होकर पलट गई। सभी युवक गहरे पानी में गिर गए, जिनमें से तीन के डूबने की सूचना है।

स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल बिना किसी देरी के राहत और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन अंधेरा और नदी की तेज धारा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आईं।

सूचना मिलते ही बबुरी थाना पुलिस, गोताखोर दल और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया। देर शाम तक लापता युवकों की तलाश जारी रही। पुलिस ने अभी तक किसी के शव मिलने की पुष्टि नहीं की है।

इस मामले में बबुरी थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा ने यह स्पष्ट किया कि ये युवक छठ पूजा से संबंधित नहीं थे। वे कहीं दूसरे स्थान से नौका विहार करके आ रहे थे।