चंदौली लोकसभा चुनाव 2024: सपा के वीरेंद्र सिंह की हुई जीत, ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत
लोकसभा चुनाव के समापन के साथ ही चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के वीरेंद्र सिंह की हुई जीत
भाजपा प्रत्याशियों में छाई निराशा
ढोल नगाड़े के साथ ख़ुशी मना रही सपा
चंदौली जिले में 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे और सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे थे । सभी प्रत्याशी जोरों शोरों से प्रचार प्रसार कर रहे थे इसके साथ ही एक दूसरे पक्ष पर तंच भी कसा जा रहा था।
देखें विडियो - https://www.youtube.com/live/8-dVgad6_IM?si=O4i8a5nrf5mPlYaM
खास तौर पर समाजवादी पार्टी और भाजपा दोनों आपस में टक्कर कर रहे थे और अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे थे और जैसा कि आज के चुनाव में देखा भी गया इन दोनों प्रत्याशियों में होड़ लगी हुई थी। कभी बीजेपी आगे चल रही थी तो कभी समाजवादी पार्टी आगे चल रही थी। दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे थे ।
आपको बता दे कि चुनाव समाप्त हो गया है और भाजपा को हराते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने जीत हासिल कर दी है । वीरेंद्र सिंह ने 474476 वोट और भाजपा को 452911 वोट मिले हैं।
आपको बता दें कि वीरेंद्र सिंह ने 21565 वोटो से जीत हासिल किया और जोरदार स्वागत के साथ ही उनका वीडियो वायरल हो रहा है जैसा कि आप देख सकते हैं।