चंदौली लोकसभा सीट के लिए पहले दिन बिके 25 नामांकन पत्र, एक भी नामांकन नहीं

भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा ने डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय के लिए नामांकन पत्र खरीदा, जबकि समाजवादी पार्टी की ओर से दयाशंकर सिंह वीरेन्द्र सिंह का नामांकन पत्र लेकर बाहर निकले।
 

भाजपा-सपा-बसपा के लिए लिए गए नामांकन फॉर्म

पहले दिन 25 प्रत्याशियों के लिए खरीदे गए नामांकन फॉर्म

प्रथम दिवस पर एक भी नामांकन नहीं

देखिए दावेदारी के लिए तैयारी करने वालों की पूरी लिस्ट

चंदौली लोकसभा में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने वाली है, क्योंकि नामांकन पत्र प्राप्त करने से पहले दिन ही कुल 25 प्रत्याशियों में नामांकन खरीद लिया है। जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर चंदौली संसदीय सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत तमाम दलों के नेताओं के साथ-साथ कई निर्दलीय उम्मीदवारों में भी नामांकन पत्र खरीदे हैं।


भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा ने डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय के लिए नामांकन पत्र खरीदा, जबकि समाजवादी पार्टी की ओर से दयाशंकर सिंह वीरेन्द्र सिंह का नामांकन पत्र लेकर बाहर निकले। वहीं बहुजन समाज पार्टी की ओर से खुद सत्येंद्र मौर्य ने नामांकन पत्र हासिल किया, जबकि प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की प्रत्याशी के रूप में जवाहिर में नामांकन पत्र लिया है।

 आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं कि नामांकन के पहले दिन किन-किन उम्मीदवारों ने नामांकन पर खरीद कर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है...

क्रम संख्या नाम पार्टी का नाम
1 श्री राम गोबिंद प्रजापति समझदार पार्टी
2 श्री गोपाल इंडिपेंडेंट पार्टी
3 श्री रविशंकर इंडिपेंडेंट पार्टी
4 श्री संजय कुमार सिंह जय हिन्द नेशनल पार्टी
5 श्री सर्वेश कुशवाहा (प्राप्तकर्ता)

भारतीय जनता पार्टी

6 श्री जवाहर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी
7 उर्मिला इंडिपेंडेंट पार्टी
8 श्री लियाकत अली इंडिपेंडेंट पार्टी
9 श्री सोभनाथ भागीदारी पार्टी
10 श्री हेमंत कुशवाहा जय भारत समता पार्टी
11 श्री दिलीप कुमार सिंह भारतीय जवान पार्टी
12 श्री मदन लाल कुशवाहा निर्दल
13 श्री लक्ष्मन सिंह निर्दल
14 श्री लक्ष्मी नारायण मिश्र जनता राज पार्टी
15 श्री दया शंकर सिंह (प्राप्तकर्ता)

समाजवादी पार्टी

16 श्री मृत्युंजय पांडेय परशुराम रेजीडेंट पार्टी
17 श्री नागेंद्र पांडेय राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी
18 श्री  द्वीपेंद्र कुमार सिंह राष्ट्रीय संचार दल
19 श्री सत्येन्द्र बहुजन समाज पार्टी
20 श्री राकेश विश्वकर्मा मौलिक अधिकार पार्टी
21 श्री मुरली धर श्रीवस्तव लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी
22 श्री पदमा किन्नर इंडियन नेशनल समाज पार्टी
23 श्री अनमोल सिंह निर्दल
24 श्री कपिलदेव यादव निर्दल
25 श्री सुजीत कुमार मिश्र समाज विकास क्रांति पार्टी