चंदौली लोकसभा के लिए मतदान शुरू, 85+ वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं की होम वोटिंग
85 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों ने किया मतदान
दिव्यांगों के लिए घर से मतदान की शुरुआत
जानिए किस विधानसभा में पड़े सर्वाधिक वोट
देखें मतदान की तस्वीरें
लोकसभा चुनाव में 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए होम वोटिंग सुविधा के तहत बुधवार को जनपद के सभी विधान सभा से विभिन्न पंचायतों में 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग कराया गया। वहीं मतदान करने के पश्चात वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
इस संबंध में दिव्यांग मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके सहयोग से लोकसभा के इस महापर्व में हमने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है, इसके लिए हम सभी आपके आभारी हैं।
मुगलसराय विधानसभा
85+मतदाता(5)
दिव्यांग्जन(14)
सकलडीहा विधानसभा
85+मतदाता(10)
दिव्यांगजन(15)
सैयदराजा विधानसभा
85+मतदाता(12)
दिव्यांगजन(16)