ये है चंदौली जिले के कंट्रोल रूम का नंबर, 24 घंटे कर सकते हैं शिकायतें

 कंट्रोल रूम के लिए टोल फ्री नंबर 1950 के साथ-साथ ही 05412-262177 जारी किया गया है। इसके अलावा हर अधिकारी का मोबाइल नंबर जारी किया गया है, जिस पर कोई भी शिकायत और सूचना दी जा सकती है।
 

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेज

इन नंबरों पर करिए चुनाव संबंधी शिकायत

ये 5 अधिकारी 24 घंटे करेंगे काम

जानिए सबके मोबाइल नंबर

चंदौली जिले में जिलाधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी है। 16 मार्च को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की अधिसूचना जारी होने के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आदर्श आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार जिले में 24 घंटे के लिए कंट्रोल रूम क्रियाशील कर दिया गया है और इस कंट्रोल रूम के प्रभारी तथा सहायक प्रभारी की तैनाती की गई है, जो पूरे दिन कंट्रोल रूम के नंबर व मोबाइल नंबर पर उपलब्ध रहेंगे।

 आचार संहिता के उल्लंघन तथा चुनाव संबंधित किसी भी शिकायत और समस्या के लिए चंदौली जनपद के लोग इन नंबरों पर फोन करके अपनी बात बता सकते हैं।

 कंट्रोल रूम के लिए टोल फ्री नंबर 1950 के साथ-साथ ही 05412-262177 जारी किया गया है। इसके अलावा हर अधिकारी का मोबाइल नंबर जारी किया गया है, जिस पर कोई भी शिकायत और सूचना दी जा सकती है।

 कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में चंदौली जिले की रोजगार उपयुक्त श्रीमती श्वेता सिंह को तैनात किया गया है, जो मोबाइल नंबर 8317084514 पर उपलब्ध रहेंगी।

 इसके अलावा सहायक प्रभारी के रूप में इन 4 अफसरों को तैनात किया गया है...

1. सीडीपीओ सदर ब्लॉक.. मोबाइल नंबर- 9415685947 और 78973-53382
2. सीडीपीओ नियमताबाद.. मोबाइल नंबर- 9450845746 और 63949-15697
3. सीडीपीओ सकलडीहा.. मोबाइल संख्या- 91255-64149 और 94156-356014
4. सीडीपीओ धानापुर.. मोबाइल संख्या- 94542-55425 और 96967-21585