बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही गए 2 जान, 11 हजार वोल्ट के टूटे तार की चपेट में आए पारस की पालतू कुत्ते के साथ मौत

 

चंदौली के पई कुशी गांव में मंगलवार सुबह कोहरे के बीच जमीन पर गिरे 11 हजार वोल्ट के तार ने काल बनकर एक व्यक्ति और उसके वफादार कुत्ते को निगल लिया। बिजली विभाग की अनदेखी ने एक परिवार उजाड़ दिया।

 
 

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मालिक और कुत्ते की मौत

11 हजार वोल्ट की लाइन पोल से टूटकर जमीन पर गिरी 

घने कोहरे के कारण नहीं दिखा जमीन पर पड़ा बिजली का तार

कंदवा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा

मृतक के पीछे बिलखते रहे दो बेटे और तीन बेटियां

चंदौली जिले के  कंदवा थाना क्षेत्र के पई कुशी गांव में मंगलवार की भोर एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ विद्युत विभाग की घोर लापरवाही एक परिवार पर कहर बनकर टूटी। शौच के लिए निकले 50 वर्षीय ग्रामीण और उनके पालतू कुत्ते की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घने कोहरे ने ओझल कर दी मौत की आहट
जानकारी के अनुसार, पई कुशी गांव निवासी पारस बिंद (50) मंगलवार सुबह अपने पालतू कुत्ते के साथ घर से शौच के लिए निकले थे। अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से जुड़ी डेढ़गांवा फीडर की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का एक तार पोल से टूटकर रास्ते में गिरा हुआ था। सुबह घना कोहरा होने के कारण पारस बिंद को जमीन पर पड़ा नंगा तार दिखाई नहीं दिया। जैसे ही उनका पैर तार के संपर्क में आया, वे करंट की चपेट में आ गए। उन्हें बचाने की कोशिश में या उनके साथ मौजूद वफादार कुत्ते ने भी जैसे ही तार को छुआ, वह भी बुरी तरह झुलस गया।

तड़प-तड़प कर गई दो जिंदगियां
भोर का समय होने और रास्ता सुनसान होने के कारण कोई भी तत्काल मदद के लिए नहीं पहुँच सका। हाईटेंशन करंट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मालिक और कुत्ता दोनों मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ गए। जब उजाला होने पर ग्रामीणों का आवागमन शुरू हुआ, तो रास्ते में झुलसी हुई दो लाशें देख गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना कंदवा थाना पुलिस और विद्युत विभाग को दी।

पुलिस की कार्रवाई और विभाग का कुतर्क
सूचना मिलते ही कंदवा थाना अध्यक्ष प्रियंका सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इस दुखद घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह करंट की चपेट में आने से हुई मौत है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि ग्रामीणों द्वारा जर्जर तार की सूचना पहले पुलिस या संबंधित विभाग को नहीं दी गई थी। दूसरी ओर, ग्रामीणों का आरोप है कि जर्जर तारों की समस्या पुरानी है लेकिन विभाग चैन की नींद सोया रहता है।

परिवार में मचा कोहराम
मृतक पारस बिंद अपने पीछे दो पुत्रों और तीन पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पिता की अचानक मौत से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इस घटना के लिए सीधे तौर पर बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।