चंदौली मेडिकल कॉलेज का नया 315 बेड अस्पताल तैयार, जल्द जनता को मिलेगा लाभ
प्राचार्य डॉ. अमित सिंह ने किया चिकित्सीय परिसर का किया निरीक्षण
निर्माण एजेंसी को जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश
315 जनरल बेड और 38 ICU बेड की सुविधा
मेडिकल कॉलेज को जल्द हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू
चंदौली जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित चिकित्सीय परिसर का निरीक्षण कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अमित सिंह द्वारा किया गया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण इकाई को निर्देश दिए कि कुछ शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, ताकि जनता को जल्द से जल्द इस आधुनिक चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके।
आपको बता दें कि यह नया अस्पताल परिसर 315 बेड की क्षमता वाला है, जिसमें अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। डॉ. अमित सिंह ने जानकारी दी कि अस्पताल में कुल 315 जनरल बेड, 38 आईसीयू बेड, 37 ओपीडी कक्ष, 4 मेजर ऑपरेशन थिएटर और 5 माइनर ओटी की व्यवस्था की गई है। मरीजों की सुविधा के लिए पर्ची काउंटर से लेकर दवा वितरण तक की प्रक्रियाएं सुव्यवस्थित की गई हैं। साथ ही अत्याधुनिक लिफ्ट, 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, और बड़े ऑपरेशनों की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है।
बताते चलें कि करीब 116 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस परियोजना को पूरा करने में 1 वर्ष 2 महीने का समय लगा है। निर्माण कार्य का दायित्व निभाने वाली संस्था द्वारा अब इस परिसर को मेडिकल कॉलेज को हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उप प्राचार्य डॉ. नैंसी पारुल ने बताया कि इस नए परिसर के मिलने से मेडिकल कॉलेज की क्षमता में बड़ा विस्तार होगा और जिले के मरीजों को अब वाराणसी जैसे शहरों में जाकर इलाज कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम मिलकर मरीजों को समर्पित व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा देने के लिए तत्पर है।
निरीक्षण के दौरान निर्माण इकाई के प्रतिनिधियों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज का स्टाफ भी मौजूद रहा।