अवैध खनन पर गिरी गाज: खनन अधिकारी गुलशन कुमार की बड़ी कार्रवाई, अब तक 52 वाहन जब्त

खनन विभाग की टीम ने 12 सितम्बर तक कुल 52 वाहनों को अवैध परिवहन में पकड़ा है। इन वाहनों में बालू, गिट्टी, मौरंग व अन्य खनिज सामग्रियां अवैध रूप से ढोई जा रही थीं।
 

खनन अधिकारी गुलशन कुमार की ताबड़तोड़ कार्रवाई

सितम्बर माह में अब तक 52 वाहन पकड़े

खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

चन्दौली जनपद में अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन पर शिकंजा कसते हुए खनन विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। खनन अधिकारी के नेतृत्व में लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत विभाग ने सितम्बर माह में अब तक बड़ी सफलता हासिल की है।

आपको बता दें कि खनन विभाग की टीम ने 12 सितम्बर तक कुल 52 वाहनों को अवैध परिवहन में पकड़ा है। इन वाहनों में बालू, गिट्टी, मौरंग व अन्य खनिज सामग्रियां अवैध रूप से ढोई जा रही थीं। विभागीय के अनुसार पकड़े गए वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 25 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि शासन स्तर से अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों और प्रमुख मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कार्रवाई में पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम भी सहयोग कर रही है।

गुलशन कुमार ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन या बिना अनुमति खनिजों के परिवहन में शामिल वाहनों और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी सूरत में नियम विरुद्ध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विभाग की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है और आमजन में भी विभागीय सख्ती की चर्चा जोरों पर है।