चंदौली सांसद ने गृहमंत्री से की है जिले में हो रहे मनरेगा घोटाले की शिकायत, बोले- गिरोह बनाकर लूट रहे हैं पैसा
 

चंदौली जिले के विभिन्न ब्लाकों और जिला पंचायत में मनरेगा योजना के तहत विकास कार्यों में बड़ा घोटाला होने का आरोप सपा के सांसद वीरेंद्र सिंह ने लगाया है।
 

मनरेगा योजना के तहत विकास कार्यों में बड़ा घोटाला होने का आरोप

गृह मंत्रालय से जांच के बाद पर्दाफाश होगा

गृहमंत्री ने सांसद के पत्र पर उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन

चंदौली जिले के विभिन्न ब्लाकों और जिला पंचायत में मनरेगा योजना के तहत विकास कार्यों में बड़ा घोटाला होने का आरोप सपा के सांसद वीरेंद्र सिंह ने लगाया है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर घोटाले की जांच कराने की मांग की है। गृहमंत्री ने सांसद के पत्र का संज्ञान लेकर विभागीय स्तर पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सांसद वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरोह बनाकर घोटला करने वालों की गृह मंत्रालय से जांच के बाद पर्दाफ़ाश हो जाएगा।


आपको बता दें कि सकलडीहा और चहनिया तथा धानापुर ब्लाक में मनरेगा के तहत कराए गए विकास के कार्यों को लेकर लोगों ने सवाल उठाया था। इसके अलावा चकिया और शहाबगंज ब्लाक में भी मनरेगा के तहत कई काम को लेकर लोग सवाल उठा रहे थे। जिला पंचायत स्तर पर भी मनरेगा के कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे। इन्हीं मामलों को लेकर सपा के टिकट पर चंदौली से सांसद बने वीरेंद्र सिंह ने जिला स्तरीय बैठक में उठाया था।


बताते चलें कि उन्होंने सकलडीहा के ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह को घेरते हुए बेटे के फर्म पर कई गांवों में विकास कार्य का भुगतान कराने का मुद्दा भी उठाया। जिसके बाद सकलडीहा के प्रमुख अवधेश सिंह के पास वीरेंद्र सिंह के सवालों का जवाब नहीं मिला। ऐसे में सपा के सांसद वीरेंद्र सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मनरेगा के मामलों की जांच कराने के लिए पत्र लिखा। जिसका संज्ञान खुद गृहमंत्री अमित शाह ने लिया है।


इस संबंध में वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि विकासखंडों में होने वाले कार्यों में भारी अनियमितताएं हैं। साथ ही साथ जिला पंचायत स्तर पर जो काम हुए हैं, उन काम में भी बहुत भ्रष्टाचार हुआ है। जनता के टैक्स के पैसे का भारी दुरुपयोग हुआ है। इसके अलावा गृहमंत्री से पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि एक नेक्सस बना हुआ है। इनकी जांच कराई जाए। इसी पत्र का संज्ञान लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने ग्रामीण विकास मंत्रालय को जाँच के लिए आदेश कर दिया है।