समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने की धान खरीद की समस्या की जांच, अफसरों से पूछे सवाल
किसानों की समस्या पर सरकार उदासीन
धान खरीद व गेंहू की बुआई के लिए परेशान होते हैं किसान
सदन में उठाएंगे मनरेगा के घोटाले का मामला
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने शनिवार को चंदौली जिले की नवीन मंडी स्थित समिति में अफसर के साथ बैठक करके धन के खरीद व्यवस्था की समीक्षा करने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 1 नवंबर से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन अभी तक चंदौली जिले की किसी भी केंद्र पर धान की खरीद नहीं हुई है।
समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने किसानों की समस्या को उठाते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से प्रति हेक्टेयर 56 कुंटल धान खरीद का मानक निर्धारित किया गया है। इससे किसानों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि सरकार द्वारा इस संदर्भ में अधिकारियों को भी कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं मिले हैं।
सपा सांसद ने कहा कि रबी सीजन में गेहूं की बुवाई की तैयारी करते हुए किसानों को हर साल डीएपी खाद की समस्या से जूझना पड़ता है और उन्होंने कहा कि अफसरों को इस समस्या का निदान खोजना चाहिए, ताकि गेहूं की बुवाई के पहले सरकारी गोदाम में डीएपी खाद के साथ-साथ और आवश्यक फर्टिलाइजर उपलब्ध रहे। सपा सांसद ने कहा कि जैसे ही खाद की किलल्त शुरू होती है, वैसे ही तत्काल खाद की तस्करी बिहार की ओर होने लगती है। यह बात अधिकारियों के संज्ञान में रहती है लेकिन इसका कोई समुचित उपाय नहीं किया जाता है। चंदौली में निर्मित खाद का रैक पॉइंट पर भी खाद की उपलब्धता भगवान भरोसे है। इस समस्या का अभी तक हल नहीं निकाला जा सका है।
सपा सांसद ने कहा कि चंदौली जिले में मनरेगा योजना में काफी भ्रष्टाचार हो रहा है। यहां पर मनरेगा की निगरानी करने वाले लोग इस समस्या पर नजर ही नहीं डालते हैं। जिले की दिशा की बैठक में उठाए गए सवालों पर ब्लॉक स्तरीय कमेटी बनाकर उन्होंने जांच के निर्देश दिए थे, इसके बावजूद इस मामले में लापरवाही बरती जा रही है। इसलिए उन्होंने इस संदर्भ में केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है। अब तक उस पत्र का जवाब नहीं मिला है। एक बार और रिमाइंडर भेज कर मामले में कार्यवाही कराई जाएगी और अगर इन सब के बावजूद भी जवाब नहीं मिलता है तो इस पूरे मामले को वह लोकसभा में सत्र के दौरान उठाया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के सांसद के साथ इस मौके पर सकलडीहा के सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, चंदौली नगर पंचायत के अध्यक्ष सुनील यादव गुड्डू तथा जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव सहित तमाम सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे।