सांसद ने लोकसभा में उठाया आग से जलने वाली फसलों के बीमा व मुआवजे का मुद्दा
चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का शिवराज सिंह से सवाल
सदन में फसल बीमा योजना पर उठाया सवाल
अक्सर खेतों में लग जाती है खेतों में आग
लेकिन नहीं मिलता फसल का मुआवजा
चंदौली जिले के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा में मंगलवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से फसल बीमा योजना पर सवाल किया। पूछा कि अक्सर किसानों की फसल आग से जल जाती है। जिले के सैकड़ों किसानों की हजारों एकड़ फसल राख हो गई है, लेकिन उनको बीमा का मुआवजा क्यों नहीं मिलता है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि चंदौली में आग से किसानों की हजारों एकड़ फसल राख हो गई है, लेकिन उन्हें मुआवजे के नाम पर मंडी समिति से थोड़े पैसे देकर बहलाने का काम किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने जवाब दिया कि अगर प्राकृतिक कारणों से आग लगी होगी तो मुआवजा मिलेगा।
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सपा सांसद ने चंदौली एक हजार एकड़ गेहूं की फसल जलने से बदहाल किसानों और बंटाईदारों को प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा देने की मांग की।
सांसद ने कहा कि इन प्रश्नों के उत्तर में कृषि मंत्री कन्नी काटते नजर आए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के सुरक्षा की गारंटी है, जिस पर भारत सरकार बहुत गंभीर नहीं है।
वहीं, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बटाईदार किसानों के सवाल पर कहा कि अगर राज्य सरकार उनको प्रमाणित करती है, तो उनको भी फसल बीमा में शामिल किया जाएगा।