चंदौली सांसद वीरेन्द्र सिंह को सपा ने दी बड़ी जिम्मेदारी, इस सीट को जीतने का जिम्मा
चंदौली सांसद का सपा में बढ़ने लगा कद
वीरेन्द्र सिंह को विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जिम्मेदारी
मझवां सीट पर जीत दिलाने का जिम्मा
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह का कद और पद समाजवादी पार्टी में बढ़ता जा रहा है। अखिलेश यादव ने उनकी काबिलियत को पहचानते हुए उनको एक के बाद एक बड़ी जिम्मेदारी देने की पहल शुरू की है। सांसद वीरेंद्र सिंह अब चंदौली के पड़ोसी जिले मिर्जापुर की मझवां सीट समाजवादी पार्टी को दिलाने के लिए जोर लगाने की कोशिश करेंगे।
बताया जा रहा है कि चंदौली संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी सरकार के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी मोदी सरकार के बड़े चेहरे डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय को कांटेदार मुकाबले में हराने के बाद वीरेंद्र सिंह का समाजवादी पार्टी में कद बढ़ गया है और माना जा रहा है कि पार्टी उनको यथोचित सम्मान देते हुए उनके हुनर का इस्तेमाल अन्य जगहों पर करेगी। इसी के मद्देनजर विधानसभा के उप चुनाव में बड़े दिग्गज नेताओं के साथ उन्हें भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सपा ने विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए मिल्कीपुर और कटहेरी समेत छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों के लिए दिग्गज उतार दिए हैं। कटेहरी (अम्बेडकरनगर) में पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव और मिल्कीपुर (अयोध्या) में सांसद अवधेश प्रसाद व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
यहां बता दें कि इन दोनों ही सीटों पर भाजपा की ओर से खुद सीएम योगी आदित्यनाथ कमान संभाले हुए हैं। इसलिए सपा भी पार्टी के सबसे दमदार चेहरों दाव लगाने की पहल की है।
सपा सूत्रों के मुताबिक, पार्टी हाईकमान ने अपने प्रभारियों को हर बूथ पर पांच पर घर-घर जाकर संविधान और आरक्षण के महत्व को सक्रिय यूथ तैनात करने के निर्देश दिए हैं। ये यूथ संबंधित बूथ समझाएंगे। विधानसभा प्रभारी, कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में रहेंगे। सपा नेताओं का कहना है कि इन कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक को चुनाव आयोग से लेकर दिल्ली तक विभिन्न प्लेटफॉर्म उठाया जाएगा, ताकि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सके।
मझवां (मिर्जापुर) सीट की जिम्मेदारी सांसद वीरेंद्र सिंह और करहल (मैनपुरी) की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री चंद्रदेव यादव को दी गई है फूलपुर सीट के लिए विधायक व पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज और सीसामऊ (कानपुर नगर ) के लिए विधायक राजेंद्र कुमार को प्रभारी नामित किया गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन प्रभारियों को बूथ स्तर पर सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए कहा है।