इसलिए अमित शाह से मिलने पहुंच गए सपा सांसद वीरेन्द्र सिंह, दे दिए 2 लेटर
 

एक और पत्र सौंपते हुए वीरेंद्र सिंह ने कहा कि चंदौली जनपद उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में आता है, जहां पर 95% लोग कृषि पर आधारित हैं।
 

चंदौली लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह ने की मुलाकात

गृहमंत्री से मुलाकात कर भर्ती सेंटर खोलने की मांग

अमित शाह ने मांग पर विचार करने का दिया भरोसा

चंदौली जिले के लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह ने भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है और चंदौली लोकसभा में एक स्थाई भर्ती केंद्र के साथ-साथ सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय सुरक्षा बलों की भर्ती का केंद्र खुलवाने की मांग का पत्र सौंपा है।

 चंदौली के समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान मोदी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनको अपने क्षेत्र की समस्या का पत्र सौंपते हुए कहा कि चंदौली लोकसभा क्षेत्र के धानापुर और सकलडीहा विकासखंड में तमाम सरकारी भूमि उपलब्ध है, जहां पर क्षेत्रीय नौजवानों को केंद्रीय सुरक्षा बलों में भर्ती होने का एक स्थाई सेंटर खोला जा सकता है। ऐसा करने से जनपद के उन नौजवानों को काफी सहूलियत मिलेगी, जो भर्ती के लिए दूसरे जिलों या प्रदेशों में जाया करते हैं।

इसके अलावा एक और पत्र सौंपते हुए वीरेंद्र सिंह ने कहा कि चंदौली जनपद उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में आता है, जहां पर 95% लोग कृषि पर आधारित हैं। यहां के गरीब, किसान, मजदूर और रोज कमाने खाने वाले लोगों की बहुलता है। ऐसे में बड़ी संख्या में नौजवान बेरोजगार भी हैं। कई नौजवान प्रतिदिन अपनी फिजिकल और शारीरिक क्षमता के हिसाब से तैयारी भी करते हैं। इसलिए अनुरोध है कि एक स्थाई भर्ती केन्द्र चंदौली में शुरू किया जाए, जिससे जिले के बेरोजगार नौजवानों को रोजी-रोटी मिल सके। इसके लिए क्षेत्र की जनता हमेशा आपकी आभारी रहेगी।

 चंदौली सांसद ने गृह मंत्री को दिए गए दोनों पत्रों की प्रति अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। फेसबुक पर मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए मुलाकात के लिए गृह मंत्री का आभार जताया है और उनके द्वारा की गई मांग के पत्र को साझा किया है।