वीरेंद्र सिंह ने दुलहीपुर वालों को दिया भरोसा, बाजार में बनेगी 4 लेन की सड़क
सांसद बनने के बाद पहली बार जनता से बोले वीरेन्द्र सिंह
कृषि प्रधान जिले में सिंचाई को लेकर कराएंगे काम
जिला पंचायत के कामों की जांच कराने पर दिया जोर
चंदौली जिले के नव निर्वाचित सांसद वीरेंद्र सिंह ने जीत के बाद पहली पत्रकार वार्ता में कहा कहा कि कृषि प्रधान जिले में सिंचाई को लेकर पिछले दस सालों में कोई काम नहीं हुआ है। नहरों के साथ गांव की सड़कों को दुरुस्त कराना मेरी प्राथमिकता है। साथ ही लोगों की समस्या को देखते हुए सिक्स लेन को दुलहीपुर में फोर लेन कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कहा कि पिछले दस सालों में सांसद निधि के 50 करोड़ कहां खर्च हुए, इसकी टीएसी (टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी) से जांच कराएंगे। ताकि कामों की सच्चाई उजागर को सके।
लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार मीडिया से मुखाबित हुए सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आचार संहिता के दौरान भी विकास के नाम पर निजी संस्थाओं को पैसे दिए गए हैं। इसकी जांच के लिए मैंने डीएम को पत्र लिखा है। जिला पंचायत की ओर से बनी सड़कों की भी जांच कराई जाएगी।
सांसद ने कहा कि मैंने गांव-गांव जाकर जमीनी स्तर पर समस्याएं देखी हैं। मैं उनका समाधान कराऊगा। गांवों को संपर्क मार्गों से जोड़ा जाएगा। कुचमन, भोजापुर, तीथापुर में ओवरब्रिज बनवाने का प्रयास रहेगा।
गंगा कटान पर कहा कि भाजपा सरकार की कटान रोकने की कोई मंशा ही नहीं थी। जिओ टेस्ट ट्यूब फेल हो गया और लाखों रुपये बर्बाद हो गए। कहा कि पीएचसी और सीएचसी पर डॉक्टर व नर्स नहीं हैं।