आ गयी चंदौली जिला प्रशासन की नयी कोरोना गाइड लाइन, पढ़कर जानें 14 नए दिशा निर्देश
 

चंदौली जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के मुताबिक 25 दिसंबर की रात से विशेष सतर्कता बरतने का आदेश जारी कर दिया है।

 

आ गयी चंदौली जिला प्रशासन की नयी कोरोना गाइड लाइन

पढ़कर जानें 14 नए दिशा निर्देश
 

चंदौली जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के मुताबिक 25 दिसंबर की रात से विशेष सतर्कता बरतने का आदेश जारी कर दिया है।

कोविड 19 के संभावित खतरे के साथ साथ नए नए वायरस के प्रकोप से बचने के लिए जिला प्रशासन ने 25 दिसंबर की रात से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता के साथ-साथ रात्रि 11:00 बजे से सबेरे 5:00 बजे तक का रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाते हुए केवल आवश्यक सेवाओं और मालवाहक वाहनों को आने जाने की अनुमति प्रदान की है।

 इसके साथ ही साथ मुख्य सचिव गृह (गोपन) के द्वारा जारी 14 बिंदुओं के दिशा निर्देशों की पूरी सूची जारी करते हुए जनपद के लोगों से सहयोग की अपील की है।

 जिलाधिकारी ने इस आदेश को जारी करते हुए चंदौली जिले की जनता से अपील की है कि कोरोना जैसी महामारी का संकट अभी तक खत्म नहीं हुआ है। इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर बिना न मास्के के न जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें, ताकि कोरोना जैसी महामारी से सबको बचाया जा सके।