UP की वन ट्रिलियन इकोनॉमी में चंदौली निभाएगा बड़ी भूमिका, विकास भवन में हुई 'OTD सेल' की अहम बैठक
उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में चंदौली ने कमर कस ली है। विकास भवन में आयोजित ओटीडी सेल की बैठक में विभागों को डेटा सुधारने और विकास की गति तेज करने के सख्त निर्देश दिए गए।
चंदौली में वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी को लेकर बैठक
प्रदेश की अर्थव्यवस्था में योगदान पर चर्चा
विकास भवन में की गयी ओटीडी मीटिंग
सरकारी विभागों का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का फरमान
चंदौली जिले में भी उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के मुख्यमंत्री के संकल्प को सिद्धि तक पहुँचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद चंदौली इसके लिए एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी (DDO) डॉ. सपना अवस्थी की अध्यक्षता में 'वन ट्रिलियन डालर (OTD) सेल' की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था में चंदौली जिले की हिस्सेदारी और योगदान को अधिकतम करना था।
लक्ष्य प्राप्ति और डेटा शुद्धिकरण पर जोर
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी ने सभी सदस्य विभागों की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जनपद की प्रगति हर स्थिति में प्रदेश के औसत के समतुल्य या उससे अधिक होनी चाहिए। समीक्षा के दौरान जिन विभागों के आंकड़ों में विसंगतियां या कमियां पाई गईं, उन्हें तत्काल सुधारने के निर्देश दिए गए। डॉ. सपना अवस्थी ने कहा कि सभी विभाग अपने आंकड़ों को शुद्ध कर अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि जिले की वास्तविक प्रगति का सही आकलन हो सके।
प्रमुख विभागों को सख्त निर्देश
बैठक में कृषि, उद्यान, पशुधन, श्रम, उद्योग, राज्य कर और बैंकिंग क्षेत्र के अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया। अधिकारियों को ताकीद की गई कि वे केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित न रहकर धरातल पर सुधार लाएं, जिससे जिले की जीडीपी (जीडीपीडी) में उल्लेखनीय वृद्धि हो सके।
विकास की नई रूपरेखा
ओटीडी सेल की इस बैठक ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चंदौली आने वाले समय में प्रदेश के आर्थिक विकास का एक प्रमुख केंद्र बनने के लिए तैयार है। विभागों के बीच समन्वय और डेटा की पारदर्शिता को इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनिवार्य बताया गया।