तस्वीरों में देखें बोर्ड परीक्षा के दौरान चंदौली पुलिस की अलर्टनेस, चप्पे-चप्पे पर है नजर
परीक्षा केन्द्रों पर मुस्तैद है चंदौली पुलिस
हर परीक्षा केन्द्र पर पैनी नजर
नकल विहीन परीक्षा के लिए खास तरीके की योजना
चंदौली जिले में आज से प्रारम्भ "हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा" को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
आपको बता दे कि सभी परीक्षा केन्द्रों, प्रमुख स्थानों व चौराहों पर क्यूआरटी टीम सहित पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।
पुलिस उच्चाधिकारीगण सहित समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण व भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है ।
इसके साथ ही ड्यूटीरत कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।
सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था के भी व्यापक प्रबंध किये गये हैं। सोशल मीडिया पर भी उक्त के दृष्टिगत सतत निगरानी रखी जा रही है।