कोतवाली चंदौली पुलिस टीम ने 3 महिलाओं को पकड़ा, अवैध शराब के धंधे में हैं शामिल
बिहार की महिलाएं भी करती हैं शराब तस्करी
चंदौली पुलिस ने 3 महिलाओं को दबोचा
जानिए कैसे करती हैं शराब की तस्करी
चंदौली जिले में डॉ अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में शराब एंव मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम हेतु दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंदौली के नेतृत्व में चंदौली पुलिस टीम द्वारा तीन महिला के पास से पांच झोले में 580 पाउच देशी शराब टेट्रा पैक प्रत्येक 200 एमएल 116 ली0 व 88 पाउच टेट्रा पैक अग्रेजी शराब 8 पीएम प्रत्येक 180 एमएल कुल 15.84 ली0 कुल 131.84 ली0 बरामद किया गया।
बरामदगी व गिरफ़्तारी के आधार पर स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 138/2024 घारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दे कि आज उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंह मय हमराह क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर लीलापुर रेलवे क्रासिंग से करीब 100 मीटर पूरब दिशा में सर्विस लेन पर खड़ी होकर आटो का इन्तजार कर रही है। उनके पास कुछ संदिग्ध वस्तु प्रतीत हो रही था। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुच कर महिला कर्मचारीगण द्वारा तीनो महिलाओ की जामा की गई एवं बैग खुलवाकर चेक किया गया तो चार बैग में देशी शराब ब्लू लाईम देशी शराब मसाला व एक बैग में अंग्रेजी शराब 8PM टेट्रा पैक भारी मात्रा में बरामद हुआ ।
पुलिस के अनुसारा गिरफ्तार अभियुक्ताओ की पहचान अनीता देवी पत्नी बाबूलाल चौधरी निवासी ग्राम बारा पत्तल डेहरी आन सोन थाना डेहरी जनपद रोहतास बिहार, पवित्री देवी पत्नी बिरेन्द्र कुमार चौधरी निवासी ग्राम बसावन पथ वार्ड नं0 10 डालमियानगर डेहरी थाना डेहरी जनपद रोहतास बिहार, संगीता देवी पत्नी दिलीप पासवान नि० वार्ड नं0 19 मणिनगर थाना डेहरी जनपद रोहतास बिहार के रूप में हुई है।
पूछताछ विवरण- अंग्रेजी व देशी शराब रखने के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि बिहार में शराब बन्दी है हम लोग उत्तर प्रदेश की सीमा में ट्रेन से आते है व मुगलसराय से शराब खरीदकर उसे बैग में पैक कर टैम्पो बदल कर बिहार ले जाते है । अपने घर से बेचने का काम करते है इसके बदले में हम लोगो को अच्छा मुनाफा होता है मुनाफे के पैसो का हम लोग अपने खान खर्चे में उपभोग करते है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रावेन्द्र सिह, हेड कांस्टेबल सुनील सिह, महिला गार्ड मन्जू, महिला गार्ड सीतारानी सम्मलित रही।