DPR के बाद पुलिस लाइन के निर्माण में आएगी तेजी, 35 एकड़ जमीन हो गयी है खाली
15 करोड़ 90 लाख की लागत से बनेगी पुलिस लाइन
भोजापुर में 35 एकड़ भूमि पर पुलिस लाइन बनाने का प्लान
72 काश्तकारों की भूमि का हो गया है बैनामा
चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के भोजापुर में 35 एकड़ भूमि पर पुलिस लाइन का निर्माण प्रस्तावित है। स्वायल टेस्टिंग के लिए भूमि की मिट्टी प्रयोगशाला में भेज दी गई है। वहीं डीपीआर (डिमांड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने का कार्य पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है। इन औपचारिकताओं को पूर्ण करने के पश्चात पुलिस लाइन निर्माण के लिए रास्ता साफ हो जाएगा। उसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 करोड़ 90 लाख 21 हजार 774 रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। पुलिस लाइन के लिए कुल 72 काश्तकारों की भूमि का बैनामा सरकार के पक्ष में हो गयी है।
आपको बता दें कि सकलडीहा क्षेत्र के भोजापुर में 35 एकड़ जमीन पर पुलिस लाइन का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके लिए 72 किसानों की 35 एकड़ भूमि का बैनामा तत्कालीन एसडीएम मनोज कुमार पाठक व सीओ राजेश कुमार राय के द्वारा कर लिया गया था। पुलिस लाइन के निर्माण के साथ ही पुलिस विभाग को काफी सहूलियत मिलने वाली है। इससे विभागीय अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों को भी काफी सुविधा होगी।
इसके साथ ही शासन के निर्देश पर विभाग ने मिट्टी को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। वहीं डीपीआर (डिमांड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंप दिया गया है। लागत की रिपोर्ट आने के बाद टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी और पुलिस लाइन का निर्माण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
चंदौली जिले में पुलिस लाइन निर्माण के लिए सकलडीहा तहसील के बढ़वल परगना के भोजापुर गांव के इलाके में 35 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 करोड़ 90 लाख 21 हजार 774 रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। पुलिस लाइन के लिए कुल 72 काश्तकारों की भूमि का बैनामा सरकार के पक्ष में हो गयी।