चंदौली पुलिस ने लौटाई कई चेहरों पर खुशी, 151 खोए मोबाइल फोन बरामद करके लौटाए

मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयास से विभिन्न कम्पनियों के *कुल-151 मल्टीमीडिया मोबाइल कीमत लगभग 30 लाख रूपये बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
 

151 गुमशुदा व खोए मल्टीमीडिया मोबाइल सेट किये गये बरामद

बरामद मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत 30 लाख रूपये

मोबाइलों पाकर आवेदकों ने चन्दौली पुलिस को बोला- थैंक-यू

चंदौली जनपद में एक बार फिर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए जनता का विश्वास मजबूत किया है। जिले के विभिन्न स्थानों से कुल 151 गुमशुदा व खोए हुए मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

<a href=https://youtube.com/embed/KpuLFIOH-GE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/KpuLFIOH-GE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त खोये या रास्ते में गिरे मोबाइलों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीमों को गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयास से विभिन्न कम्पनियों के *कुल-151 मल्टीमीडिया मोबाइल कीमत लगभग 30 लाख रूपये बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

आज दिनांक 25 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) व श्री कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी क्राइम द्वारा शिविर पुलिस लाईन, चन्दौली के नवीन सभागार कक्ष में बरामदशुदा मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया।

बता दें कि प्राप्त प्रार्थना पत्र के आवेदकों द्वारा अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक चन्दौली व सर्विलांस सेल चन्दौली की टीम को धन्यवाद प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

चन्दौली पुलिस द्वारा नवम्बर 2023 से अब तक कुल 377 मोबाइल सेट (जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 64.75 रू0) उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया है। दिनांक 10 नवम्बर 2023 को 125 मोबाइल सेट (कीमत लगभग 18.75 लाख रू0) व दिनांक 11मार्च 2024 को 101 मोबाइल सेट (कीमत लगभग 16.00 लाख रू0) को बरामद करने के बाद उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।

मोबाइल बरामद करने वाली टीम में कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी क्राइम, उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा (प्रभारी स्वाट/सर्विलांस), हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल मन्टु कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह,  हेड कांस्टेबल आनन्द सिंह, हेड कांस्टेबल विजेन्द्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रामानन्द यादव, हेड कांस्टेबल अरविन्द कुमार, कांस्टेबल नीरज कुमार मिश्रा, अजीत कुमार सिंह, मनीष कुमार प्रसाद,  गणेश तिवारी, संदीप कुमार, मनोज कुमार यादव शामिल रहे।