बारातियों के लिए पुलिस की चेतावनी, सड़क पर जाम लगाया तो हो जाएगा चालान
जिले के लॉन संचालकों को दी जा रही जानकारी
वर-वधू पक्ष को नोटिस भेजकर पुलिस दे रही हिदायत
बरातियों को नाचने गाने के दौरान रखना होगा ध्यान
जाम लगा तो पुलिस काट देगी लंबा चालान
आपको बता दें कि पुलिस लॉन संचालकों की मदद से वर-वधू पक्ष को नोटिस भेज रही है। इसमें बरात सड़क के किनारे से ले जाने और डीजे बजाने में मानक का पालन करने की हिदायत दी गई है। साथ ही इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है।
बताते चलें कि इस समय रात में बारातें निकलने से सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है। डीजे के साथ बरातियों के डांस और मौज मस्ती करने का खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं, कई बार जाम में एंबुलेंस के अलावा ट्रेन पकड़ने वाले यात्री भी फंस जाते हैं।
इस संबंध में सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि नगर के सभी लॉन संचालकों के माध्यम से वर और वधू पक्ष को नोटिस भेजा जा रहा है। इसमें बरात निकाले जाने के दौरान नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। कहा कि जो नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लॉन संचालकों को भी जारी किया नोटिस
जिले में 150 से अधिक लॉन हैं। लॉन संचालकों की लापरवाही से भी जाम लगता है। ज्यादातर लॉन में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। सीओ पीडीडीयू नगर ने बताया कि लॉन संचालकों को नोटिस जारी कर बरातियों और मेहमानों के वाहनों को सही तरीके से खड़ा करवाने को कहा गया है, ताकि सड़क पर जाम न लगे। साथ रात दस बजे के बाद डीजे नहीं बजाने की हिदायत भी दी गई है।