पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन की करें तैयारी,  29 फरवरी तक भर सकते हैं फॉर्म
 

चंदौली जिले के पॉलिटेक्निक संस्थानों में तकनीकी शिक्षा के लिए नए सत्र के प्रवेश के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। युवाओं को जागरूक करने के लिए संस्थानों की ओर से जागरूकता अभियान शुरू किया गया है,
 

पॉलीटेक्निक चलो अभियान की शुरूआत

 चंदौली जिले में 13 कॉलेज में एडमिशन का मौका

 29 फरवरी तक आवेदन करने का मौका

10 मार्च को होने वाली है प्रवेश परीक्षा

 एडमिशन के लिए करना होगा ये काम

 

चंदौली जिले के पॉलिटेक्निक संस्थानों में तकनीकी शिक्षा के लिए नए सत्र के प्रवेश के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। युवाओं को जागरूक करने के लिए संस्थानों की ओर से जागरूकता अभियान शुरू किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राएं एडमिशन ले सकें। इसके लिए पॉलीटेक्निक चलो अभियान की शुरूआत की गयी है।

जिले में राजकीय, सहायताप्राप्त और निजी कुल 13 तकनीकी शिक्षण संस्थान हैं। जहां इलेक्ट्रिक, सिविल, कंप्यूटर, फार्मेसी सहित दर्जनभर पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। प्रत्येक पाठ्यक्रम में 75 सीटें है। इनके लिए ही प्रवेश परीक्षाएं होंगी। पॉलीटेक्निक संस्थानों में नए सत्र के लिए पंजीकरण शुरू हो गया। युवा तकनीकी शिक्षा में ज्यादा से ज्यादा आवेदन करें, इसमें लिए पॉलीटेक्निक चलो अभियान की शुरूआत महामाया पॉलीटेक्निक की ओर से की गई है। संस्थान परिसर में हेल्प डेस्क भी बनायी गयी है। जहां संपर्क कर प्रवेश की सभी जानकारी ली जा सकती है।

जिले में कुल 13 तकनीकी संस्थानों में से तीन पॉलीटेक्निक संस्थान संचालित है। इसमें दो सरकारी चकिया और धानापुर में है। एक अनुदानित संस्थान जो चंदौली में है। धानापुर स्थित महामाया पॉलीटेक्निक में इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग, कंम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग और चकिया के संत रविदास पॉलीटेक्निक में इलेक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग, इंस्टूमेंटेशन एंड कंट्रोल, कंम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की शिक्षा दी जाती है। 


इसी तरह अनुदानित पॉलीटेक्निक चंदौली में पीजी डिप्लोमा इन कंम्यूटर एप्लीकेशन, एग्रीकल्चर इंजीनियंरिग, सिविल इंजीनियंरिग, इलेक्ट्रीकल इंजीनियंरिग, मैकेनिकल इंजीनियंरिग सहित अन्य तकनीकी शिक्षा दी जाती है।

संस्थान के प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह ने बताया कि आठ जनवरी से संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट jeecup.org पर पंजीकरण शुरू हो गया है। युवा 29 फरवरी तक आवेदन कर 10 मार्च को होने वाली प्रवेश परीक्षा में हिस्सा ले सकते है।