चंदौली सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट, यहां हो सकती है अच्छी बारिश
​​​​​​​

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने बुधवार को कई इलाकों में अच्छी बारिश के बाद बृहस्पतिवार को भी बारिश की संभावना जताई है और कहा है कि प्रदेश की दो तिहाई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
 

मौसम विभाग ने जारी किए संकेत

कई जिलों में भारी बारिश के आसार

जानिए किन-किन जिलों में है बारिश के लिए अलर्ट जारी

 

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने बुधवार को कई इलाकों में अच्छी बारिश के बाद बृहस्पतिवार को भी बारिश की संभावना जताई है और कहा है कि प्रदेश की दो तिहाई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसीलिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

 मौसम विज्ञान के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह जानकारी देते हुए बताया कि इस समय प्रदेश में मानसून सक्रिय है। इसके केंद्रीय हिस्से में खिसकने की वजह से बृहस्पतिवार को प्रदेश के तराई और दक्षिणी इलाकों समेत कई जिलों में अच्छी बारिश के संकेत है। 

जानकारी में बताया जा रहा है कि इस दौरान लखीमपुर खीरी, कानपुर, मथुरा, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली आदि इलारों में भी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही साथ मौसम विभाग ने अलर्ट में देते हुए कहा है कि बुंदेलखंड के महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट के अलावा कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, लखीमपुर खीरी, कानपुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के कई जिलों में बारिश बारिश हो सकती है। इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।