जिले की अधिकांश सड़कें हैं खस्ताहाल, सरकार से मांगे 126 करोड़..तो कहा- पहले गड्ढे भरिए
अब सड़कों की मरम्मत से पहले गड्ढे भरवाएगी सरकार
अब गया 6 करोड़ 80 लाख का प्रस्ताव
जानिए किस विधानसभा में कितना होगा खर्च
चंदौली जिले की छोटी बड़ी सड़कों की मरम्मत और उनको तत्काल गड्ढे से मुक्त करने के लिए चंदौली जिले के लोक निर्माण विभाग ने शासन को 6 करोड़ 80 लाख का प्रस्ताव बनाकर भेजा है और शासन से धन की मांग की है। ताकि सरकार के मंशा के अनुरूप जिले की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जा सके। विभागीय अफसरों के अनुसार सीएम ने दीपावली से पूर्व सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है। जिसके तहत तत्काल 6.80 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है।
जानकारी में कहा जा रहा है कि इस प्रस्ताव के 15 दिन पूर्व भी विभाग ने जिले की 686.62 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए 126 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था, ताकि जिले की छोटी-बड़ी कुल 686 सड़कों को बनाकर काम कराया जा सके। जिले में कुल 1778 किलोमीटर लंबा सड़कों का जाल है। इनमें से ज्यादातर सड़कें खराब हो गई हैं। उनके मरम्मत के लिए 15 दिन पूर्व विभाग ने शासन को 126 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर सरकार के संज्ञान में भेजा जा चुका है। इसके बाद एक बार फिर से 2 दिन पहले सड़कों को बनाने के बजाय केवल गड्ढों को भरने के लिए 6.80 करोड़ का प्रस्ताव बनवा कर भेजा गया है।
सरकार को भेजी गयी योजना के तहत प्रांतीय खंड की ओर से मुगलसराय विधानसभा में 51.30 किलोमीटर पर बने गड्ढों को भरने के लिए 71 लाख 25 हजार व अन्य जिला मार्ग के लिए 56 लाख 50 हजार, सकलडीहा विधानसभा में 29.70 किलोमीटर मार्ग के लिए 31 लाख व अन्य जिला मार्ग के लिए 99 लाख और सैयदराजा विधानसभा में 37.60 किलोमीटर मार्ग के लिए 46 लाख व अन्य जिला मार्ग के लिए 43 लाख 70 हजार रुपये मांगे गए हैं।
इसके अलावा निर्माण खंड की ओर से चकिया विधानसभा की 111.20 किलोमीटर पर बने गड्ढों को भरने के लिए एक करोड़ आठ लाख 45 हजार व अन्य जिला मार्ग के लिए दो करोड़ 77 लाख 55 हजार, सैयदराजा आंशिक के 10.50 किलोमीटर के लिए छह लाख और अन्य जिला मार्ग पर बने गड्ढों को भरने के लिए साढ़े आठ लाख रुपये की योजना बनाकर शासन को प्रेषित की गई है।
वहीं पैच मरम्मत के लिए पूर्व में चले अभियान के तहत पीडब्ल्यूडी को शासन की ओर जिले की सड़कों पर बने गड्ढों को भरने के लिए दो करोड़ 10 लाख रुपये मिल चुके हैं, जिससे सड़कों पर काम कराया जाना है।
चंदौली जिले के पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राजेश कुमार का कहना है कि शासन के निर्देश पर जिले की सड़कों पर बने गड्ढों पर स्पॉट होल्स को भरने के साथ पैच वर्क करने के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रेषित कर दी गई है। योजना पर काम करने की अनुमति व धन मिलने के बाद ही इस कार्य को आरंभ कराना संभव हो पाएगा।