परिवहन निगम के ऑफिस में अटकी है डिपो वाली फाइल, जरा उसको भी दिखवा लीजिए विधायक जी
चंदौली में परिवहन निगम के बस डिपो का प्रस्ताव
कार्यालय और वर्कशॉप के लिए भी मिली है जमीन
लखनऊ मुख्यालय में रूका हुआ है प्रस्ताव
प्रस्ताव पास होने का सब कर रहे हैं इंतजार
चंदौली जिले के परिवहन निगम के बस डिपो और कार्यालय के साथ-साथ वर्कशॉप बनाने के लिए जमीन की तलाश अब खत्म तो हो गई है और परिवहन निगम के लिए विकास भवन के पास डिपो और कार्यालय के लिए चार एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है। लेकिन प्रस्ताव की फाइल विभाग में जाकर अटक गयी है। लेकिन यह समस्या दिनभर जिले के विकास के लिए चिंताग्रस्त विधायकों को दिखायी नहीं दे रही है। उनको लोगों की इस समस्या से कोई लेना देना नहीं है।
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय के बिछियां में कृषि विभाग की चार एकड़ जमीन पर बस डिपो का निर्माण कराकर 80 बसों का संचालन किया जाने वाला है। इसके बाद यहां से मिर्जापुर, विंध्याचल, जमनिया, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, वाराणसी के लिए बसें बचाई जाएंगी। परिवहन सुविधा की बेहतर व्यवस्था नहीं होने से चंदौली जिले के लोगों को परेशानी होती है और इसके लिए उनको बनारस जाना पड़ता है।
आपको याद होगा कि जिलाधिकारी की ओर से कृषि विभाग की जमीन पर बस डिपो बनाने की अनुमति मिल गई थी। इसका डंका भी तत्कालीन भाजपा सांसद व विधायकों के द्वारा पीटा गया था। परिवहन निगम के वाराणसी परिक्षेत्र की ओर से प्रस्ताव लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है, जिसकी मंजूरी मिलने का इंतजार हो रहा है। यह फाइल क्यों व किसके पास अटकी है किसी को पता नहीं है। हालांकि विभागीय लोगों का दावा है कि अगले माह तक मंजूरी मिल जाएगी और काम भी शुरू हो सकता है।
इस संबंध में चंदौली डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि बिछियां में कृषि विभाग की चार एकड़ जमीन पर बस डिपो के निर्माण के लिए डीएम के अनुमोदन से परिवहन निगम मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है। वहीं से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। जैसे ही अनुमोदन मिलेगा। यहां काम शुरू हो जाएगा।