चंदौली समाचार की खबर का असर, जेसीबी खोद कर निकाला गया गोवंश, देखें वीडियो
चंदौली समाचार की खबर से बची गोवंश की जान
जेसीबी से खोद कर निकाला बाहर
इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
मनोज सिंह डब्लू ने सरकार पर साधा निशाना
आवारा व लावारिस जानवरों से किसान परेशान
देख लीजिए वीडियो
चंदौली जिले में एक बार फिर चंदौली समाचार की खबर का बड़ा असर हुआ है। नेशनल हाईवे के डिवाइडर के बीचो-बीच खोदे गए गड्ढे में गोवंश के गिरने की खबर प्रकाशित होने के कुछ घंटे बाद ही नेशनल हाईवे के निर्माण में लगी कार्यदाई संस्था और उसके ठेकेदारों ने जेसीबी के जरिए गड्ढे को खोदकर गोवंश को घायल हालत में बाहर निकाला है।
वहीं मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने सरकार की मंशा पर पलीता लगा रहे अधिकारियों और स्थानीय राजनेताओं को जमकर कोसने की कोशिश की है। साथ ही साथ कहा है कि गोवंश और आवारा जानवरों को संरक्षित करने की योजना चंदौली जिले में केवल हवा हवाई है। इस तरह से जानवर सड़कों पर घूमकर घायल हो रहे हैं और अधिकारी केवल मीटिंग में निर्देश दे रहे हैं।
आपको बता दें कि नेशनल हाईवे पर काटसिला गांव के पास एक गोवंश रात को सड़क के डिवाइडर के बीच खोदे गए गड्ढे में गिर गया और रात भर वहीं चटपटाता रहा। सुबह जब स्थानीय लोगों ने इसे देखा तो तुरंत NHAI के लोगों को इसकी जानकारी दी। लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक उसे निकाला नहीं जा सका तो चंदौली समाचार में खबर प्रकाशित हुयी। इसके कुछ ही घंटे बाद जेसीबी से गड्ढा खोदकर गोवंश को घायल हालत में निकाला गया है, लेकिन घायल हालत में वहीं ठंड में तड़पने के लिए छोड़ दिया था। बाद में उसे इलाज के लिए ले जाया गया है।