लगातार बारिश और जलभराव के कारण चंदौली में 8वीं तक के स्कूल बंद
जिलाधिकारी के निर्देश पर कल रहेगी स्कूलों में छुट्टी
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश
आप भी पढ़ लीजिए बीएसए का जारी किया गया आदेश
चंदौली जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते जलभराव और विद्युत आपूर्ति बाधित होने की आशंका को देखते हुए चंदौली के जिलाधिकारी के अनुमोदन पर ज़िले के कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूलों को 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार द्वारा 4 अगस्त 2025 को जारी आदेश के अनुसार, यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि जनपद में संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
आदेश में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। साथ ही संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।
यह आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक, शिक्षा निदेशक (बेसिक), खंड शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी, सहायक शिक्षा निदेशक (वाराणसी मंडल) सहित संबंधित सभी शिक्षा विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया गया है। वहीं, मीडिया से अपील की गई है कि वे इस आदेश को प्रचारित व प्रकाशित करें ताकि सभी अभिभावक और विद्यार्थी जानकारी से अवगत हो सकें।
गौरतलब है कि चंदौली में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है, जिससे विद्यार्थियों की आवाजाही और विद्यालय संचालन प्रभावित हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।