SP आदित्य लांग्हे का नया साल का पहला बड़ा एक्शन: 4 उप निरीक्षकों के तबादले, चंदौली कस्बा चौकी प्रभारी पर गिरी गाज

 

चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे ने नए साल के दूसरे दिन बड़ा फेरबदल करते हुए कई उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। शिकायत मिलने पर चंदौली कस्बा चौकी प्रभारी को हटाकर मझगवां भेज दिया गया है, वहीं चकिया से भी दो दारोगा हटाए गए हैं।

 
 

एसपी आदित्य लांग्हे का बड़ा एक्शन

चंदौली कस्बा चौकी प्रभारी का तबादला

वीरेंद्र यादव बने नए कस्बा प्रभारी

चकिया कोतवाली के दो दारोगा हटाए गए

तत्काल नई तैनाती पर ज्वाइनिंग का आदेश

 नए साल की शुरुआत के साथ ही चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। एसपी ने जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से वर्ष के दूसरे ही दिन 4 उप निरीक्षकों (SI) की तबादला सूची जारी कर दी है। इस फेरबदल में सबसे अधिक चर्चा जिला मुख्यालय की कस्बा चौकी की है, जहाँ के प्रभारी के खिलाफ मिल रही शिकायतों को देखते हुए एसपी ने उन्हें 'जंगल' का रास्ता दिखा दिया है।

कस्बा चौकी प्रभारी पर गिरी गाज
पुलिस महकमे से मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय की चंदौली कस्बा चौकी के प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए देवेंद्र कुमार सिंह को वहां से हटाकर मझगवां चौकी का प्रभार सौंपा है। मझगवां क्षेत्र अपेक्षाकृत जंगल और दुर्गम इलाका माना जाता है, जिसे पुलिसिया भाषा में 'ठंडी तैनाती' के तौर पर देखा जा रहा है।

वीरेंद्र कुमार यादव बने नए कस्बा प्रभारी
एसपी की नई सूची के अनुसार, अब तक मझगवां चौकी प्रभारी के रूप में तैनात रहे वीरेंद्र कुमार यादव को अब जिला मुख्यालय की महत्वपूर्ण चंदौली कस्बा चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वीरेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन को उम्मीद है कि मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था में अब नया सुधार देखने को मिलेगा।

चकिया कोतवाली में भी हुई कार्रवाई
केवल मुख्यालय ही नहीं, एसपी आदित्य लांग्हे ने चकिया कोतवाली में भी बड़ा बदलाव किया है। चकिया कोतवाली में तैनात दो उप निरीक्षकों को उनके वर्तमान कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से एक उप निरीक्षक को यूपी डायल 112 की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि दूसरे को न्यायालय की सुरक्षा में नई तैनाती दी गई है। इन बदलावों के पीछे भी प्रशासनिक संतुलन और बेहतर कार्यक्षमता का तर्क दिया जा रहा है।

तत्काल ज्वॉइनिंग का फरमान
पुलिस अधीक्षक ने इस फेरबदल के साथ ही सख्त हिदायत दी है कि सभी संबंधित उप निरीक्षक अविलंब अपने नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें। एसपी के इस कड़े रुख से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में कुछ अन्य थानों और चौकियों पर भी प्रदर्शन के आधार पर फेरबदल की संभावना है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट संदेश दिया है कि ड्यूटी में लापरवाही या जनता की शिकायतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।