चंदौली के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन, मौके पर हुए कई मामलों के निस्तारण

चंदौली में फरियादियों को त्वरित न्याय देने के लिए सभी थानों पर "थाना समाधान दिवस" आयोजित किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने थाना बबुरी पर जनता की समस्याएँ सुनीं। कुल 62 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 19 का मौके पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया।
 
  • चंदौली थाना समाधान दिवस का सफल आयोजन

  • जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने सुनीं समस्याएं

  • संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जांच और निस्तारण

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप, जनपद के फरियादियों को त्वरित और प्रभावी न्याय प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाला "थाना/सम्पूर्ण समाधान दिवस" आज, दिनांक 13 दिसंबर 2025 को जनपद के सभी थानों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्व और पुलिस से संबंधित मामलों को एक ही मंच पर हल करना रहा।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बबुरी थाने पर की जनसुनवाई

समाधान दिवस के अवसर पर, जिलाधिकारी चंदौली श्री चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री आदित्य लांग्हे ने थाना बबुरी पर संयुक्त रूप से उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं को सुना। वहीं, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना चंदौली, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा थाना मुगलसराय और क्षेत्राधिकारी नौगढ़ द्वारा थाना नौगढ़ पर उपस्थित रहकर जनसुनवाई की गई। इन सभी स्थानों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीगण राजस्व टीम के साथ मौजूद रहे।

62 प्रार्थना पत्रों में से 19 का हुआ मौके पर निस्तारण

जनसुनवाई के दौरान आए सभी प्रार्थना पत्रों और शिकायतों को अधिकारियों ने गंभीरता से सुना। आज के समाधान दिवस पर जनपद के सभी थानों को मिलाकर कुल 62 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें 58 प्रकरण राजस्व से संबंधित थे, जबकि 04 प्रकरण पुलिस से संबंधित पाए गए। प्राप्त शिकायतों में से कुल 19 प्रार्थना पत्रों (राजस्व के 18 और पुलिस का 01) का निस्तारण मौके पर ही गुणवत्तापूर्ण ढंग से कर दिया गया। शेष बचे 43 प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच

थाना समाधान दिवस के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि जमीन और राजस्व से जुड़े मामलों में पुलिस और राजस्व विभाग की एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर जांच करे और नियमानुसार निस्तारण करे। अधिकारियों ने निर्देशित किया कि निस्तारण की रिपोर्ट दोनों पक्षों की उपस्थिति में तैयार की जाए और थाना समाधान दिवस रजिस्टर में शिकायतों की प्रविष्टि कर हस्ताक्षर भी कराए जाएं। इस पहल से जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें त्वरित न्याय मिल सकेगा।