चंदौली में यातायात जागरूकता माह-2025 का आगाज: पुलिस ने छात्रों से दिलाई 'सेफ्टी फर्स्ट' की शपथ
पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया यातायात जागरूकता माह-2025 का शुभारंभ
छात्रों ने ली शपथ- अभिभावक बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के गाड़ी न चलाएं
सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतें सबसे ज्यादा
चंदौली जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से, 01 नवंबर, 2025 को पुलिस लाइन चंदौली में यातायात जागरूकता माह-2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, ने हरी झंडी दिखाकर इस पूरे माह चलने वाले जागरूकता अभियान का उद्घाटन किया।
एसपी आदित्य लांग्हे ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य होता है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही करके इसे खतरे में नहीं डाला जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हमेशा लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करती रहती है, लेकिन साथ ही प्रत्येक माता-पिता एवं अभिभावक का यह कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की शिक्षा अवश्य दें।
बच्चे बने अभिभावकों के 'सेफ्टी गार्ड'
इस कार्यक्रम में एमडीएस और डेलही पब्लिक स्कूल के बच्चों तथा शिक्षकों ने भाग लिया। अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (IPS), ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनसे एक महत्वपूर्ण शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतें आज के समय में किसी भी तरह की अन्य होने वाली मौतों से कहीं अधिक हैं।
बच्चों ने शपथ ली कि वे अपने अभिभावक, माता-पिता, भाई-बहन आदि किसी को भी बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन नहीं चलाने देंगे। एएसपी ने जोर देकर कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट चालान के डर से नहीं, बल्कि अपनी स्वयं की सुरक्षा हेतु लगाए जाने चाहिए। उनका मानना है कि यदि हम सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पूर्णतया पालन करें, तो दुर्घटनाओं तथा असमय मृत्यु को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
जागरूकता रैली और सख्त नियम
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, कृष्ण मुरारी शर्मा, ने भी उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। इसके बाद, चंदौली पुलिस के मोबाइल वैन, पैंथर दस्ता और छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालकर लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान जागरूकता से संबंधित पम्पलेट/पर्चे भी बांटे गये।
बच्चों के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि स्कूल जाते समय ठीक समय पर घर से निकलें ताकि बस पकड़ने के लिये दौड़ना न पड़े। हमेशा स्कूल द्वारा निर्धारित बस स्टॉप पर बस में चढ़ें या उतरें, चौराहे या अनाधिकृत बस स्टॉप से ऐसा न करें। पैदल चलते समय हमेशा केवल फुटपाथ पर चलें, और जहां फुटपाथ नहीं है वहां सड़क के एकदम बाएं तरफ चलें; सड़क पर दौड़े नहीं।
साथ ही, उन्हें हमेशा सुरक्षित स्थान से ही सड़क पार करने तथा यातायात को नियंत्रित करने वाले संकेतों और निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। सड़क दौड़कर पार नहीं करनी चाहिए, अन्यथा फिसलने या गिरने की आशंका रहती है।
सबसे महत्वपूर्ण चेतावनी यह दी गई है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायें। इसके अलावा, 18 वर्ष से कम आयु वाले स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाया जाना पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है।
इस शुभारंभ कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा, पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात सत्य प्रकाश यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।