चंदौली में ट्रैफिक पुलिस का बड़ा एक्शन: 135 वाहनों का चालान, नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों से वसूला 2 लाख जुर्माना
चंदौली पुलिस ने सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाकर 135 वाहनों का चालान किया। बिना हेलमेट और नो-पार्किंग के खिलाफ हुई इस कार्रवाई में प्रशासन ने 2.05 लाख रुपये का भारी जुर्माना वसूला है।
कुल 135 वाहनों का चालान
2,05,500 रुपये का भारी जुर्माना
बिना हेलमेट पर सख्त कार्रवाई
मोबाइल फोन प्रयोग पर चालान
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान सक्रिय
चंदौली जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी यातायात अरुण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद की यातायात पुलिस व थाना पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करना और आम जनमानस को सुरक्षित सफर के प्रति जागरूक करना है।
135 वाहनों का चालान और लाखों का जुर्माना
दिनांक 24 दिसंबर 2025 को चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस टीम ने जनपद के प्रमुख चौराहों और संदिग्ध मार्गों पर घेराबंदी की। प्रभारी निरीक्षक यातायात सत्य प्रकाश यादव के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, दोषपूर्ण नंबर प्लेट और बिना पंजीकरण के चल रहे वाहनों की गहनता से जांच की गई। कुल 135 वाहनों का चालान करते हुए पुलिस ने 02,05,500/- (दो लाख पांच हजार पांच सौ) रुपये का भारी जुर्माना अधिरोपित किया है।
बिना हेलमेट और नो-पार्किंग पर हुई सबसे बड़ी कार्रवाई
विस्तृत आंकड़ों के अनुसार, चेकिंग अभियान के दौरान सबसे अधिक लापरवाही दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट के प्रयोग को लेकर देखी गई। पुलिस ने बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वाले 92 चालकों पर कार्यवाही की। इसके अतिरिक्त नो-पार्किंग जोन में अवैध रूप से खड़े 08 वाहनों और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले 02 चालकों सहित अन्य श्रेणियों के कुल 135 वाहनों को यातायात की विभिन्न धाराओं के तहत दंडित किया गया।
जन जागरूकता के माध्यम से सुरक्षित सफर की अपील
कार्यवाही के साथ-साथ पुलिस टीम ने चालकों को जागरूक करने का कार्य भी किया। यातायात प्रभारी सत्य प्रकाश यादव ने वाहन चालकों को समझाया कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं और निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाएं। इसके साथ ही नाबालिगों को वाहन न देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने और ओवरलोडिंग से बचने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि "हेलमेट" और "सीटबेल्ट" का प्रयोग केवल चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने अनमोल जीवन की रक्षा के लिए अनिवार्य रूप से करें।