दिवाली के दिन भी काटे गए 97 गाड़ियों के चालान, सबसे अधिक बिना हेलमेट वालों पर गिरी गाज
चंदौली में यातायात नियमों का उल्लंघन महंगा पड़ा
97 वाहनों का चालान करके काटा 98,000 रुपये का जुर्माना
'सीट बेल्ट' और 'हेलमेट' का उपयोग करने पर जोर
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य लांग्हे के सख्त निर्देश पर चंदौली में यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ सोमवार को व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस प्रभावी कार्यवाही में बिना हेलमेट, नो-पार्किंग और ओवरलोडिंग के कुल 97 वाहनों का चालान किया गया, जिससे चालान शुल्क के रूप में कुल ₹98,000/- की राशि वसूली गई।
एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर/क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में, यातायात प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विशेष रूप से क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले वाहन चालकों, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों और नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई। अभियान में ऑटो, निजी और व्यावसायिक वाहनों की विशेष चेकिंग की गई।
दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को चलाए गए इस अभियान के आंकड़े चौंकाने वाले रहे। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के 80 वाहनों, नो-पार्किंग में खड़े 05 वाहनों और तीन सवारी वाले 09 वाहनों सहित कुल 97 वाहनों का यातायात के विभिन्न नियमों के तहत चालान किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम ने केवल चालान ही नहीं किया, बल्कि आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया। लोगों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। उन्हें विशेष रूप से नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने और वाहनों को ओवरलोड न करने की सलाह दी गई।
यातायात पुलिस ने सभी को अवगत कराया कि सुरक्षा के लिए 'सीट बेल्ट' और 'हेलमेट' का प्रयोग अनिवार्य है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और कार या अन्य बड़े वाहनों को चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और बहुमूल्य जीवन की रक्षा हो सके।
एसपी ने दीपावली के लिए की विशेष अपील
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जनपदवासियों से दीपावली के शुभ अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा और सावधानी बरतने की भी विशेष अपील की है।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग ग्रीन पटाखे ही जलाएं और पटाखे जलाते समय बच्चों के साथ घर के बड़े लोग अवश्य मौजूद रहें। उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कम से कम पटाखे जलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अलावा, किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पटाखे जलाते समय एक बाल्टी पानी अवश्य रखने और पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, ताकि सभी खुशियों के साथ दीपावली के त्यौहार को परंपरागत तरीके से मना सकें।