चंदौली पुलिस का बड़ा एक्शन: विशेष वाहन चेकिंग में 240 चालान, ₹3,08,100 का जुर्माना लगा

चंदौली में यातायात पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 240 वाहनों का चालान किया और ₹3,08,100 का जुर्माना वसूला। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए की गई।
 

चंदौली यातायात पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान

240 वाहनों पर ₹3 लाख से अधिक का जुर्माना

बिना हेलमेट और नो पार्किंग पर सबसे ज्यादा चालान

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता

चंदौली जनपद में यातायात पुलिस और जनपदीय थाना पुलिस टीमों द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया और पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी श्री वैभव कृष्ण द्वारा निर्गत आदेशों के अनुपालन में चलाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी यातायात श्री अरुण कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

हेलमेट और नो पार्किंग पर सबसे ज़्यादा एक्शन
प्रभारी निरीक्षक यातायात सत्य प्रकाश यादव के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 240 वाहनों का चालान किया गया। इन उल्लंघनों में बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, तीन सवारी, पिकअप में बिना रजिस्ट्रेशन, यातायात नियमों का उल्लंघन और मानक के अनुरूप नंबर प्लेट न लगाना शामिल था। इस कार्रवाई के तहत कुल ₹3,08,100/- (तीन लाख आठ हज़ार एक सौ रुपये) का जुर्माना अधिरोपित किया गया। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 13 दिसंबर 2025 को चलाए गए इस चेकिंग अभियान में 94 वाहन बिना हेलमेट के पाए गए, जबकि 60 वाहन नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े मिले। इसके अलावा, 11 वाहन तीन सवारी नियम का उल्लंघन करते हुए पाए गए।

आमजन को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
इस सघन चेकिंग अभियान के साथ-साथ पुलिस टीम द्वारा प्रमुख चौराहों पर आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया गया। पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देश पर, यातायात प्रभारी सत्य प्रकाश यादव सहित सभी यातायात अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण संदेश दिए।

सुरक्षित सफर के लिए पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने और वाहनों को ओवरलोड न करने की अपील की। इसके साथ ही, बार-बार यह दोहराया गया कि सड़क सुरक्षा के लिए सीटबेल्ट का प्रयोग और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जनपद में यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा सके और सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में प्रभावी कमी लाई जा सके।